हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

JOA IT अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, मामला सदन में उठाने का दिया आश्वासन - Jairam Thakur News

शिमला के चौड़ा मैदान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर धरने पर बैठे JOA IT अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों से उनकी समस्याओं को सुना और सदन में उठाने का भरोसा दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Jairam met with JOA IT candidates
JOA IT अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे नेता विपक्ष जयराम ठाकुर

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 5:31 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

शिमला: शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर चौड़ा मैदान में क्रमिक हड़ताल पर बैठे JOA IT अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. JOA IT अभ्यर्थी लंबे समय से भर्ती प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. अपनी मांगों को लेकर विभिन्न पोस्ट कोड के अभ्यर्थी हड़ताल पर हैं. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ विपक्ष के विधायक और निर्दलीय विधायक होशियार सिंह भी मौजूद रहे. नेता विपक्ष ने अभ्यर्थियों से उनकी समस्याओं को सुना और सदन में उठाने का आश्वासन दिया. इस दौरान उन्होंने वर्तमान सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार को सिर्फ काम रोकने का शौक है.

'सुप्रीम आदेशों के बाद भी भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया':नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने बीते रोज भी मामला सदन उठाया था. उन्होंने कहा कि वर्तमान सुखविंदर सिंह सुखविंदर सुक्खू सरकार को काम बढ़ाने से ज्यादा आनंद काम रोकने में आता है. मामला उच्चतम न्यायालय तक गया जहां सरकार परीक्षा रद्द करने की पैरवी करती रही, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने जब परिक्षाओं में धांधली के साक्ष्य मांगे तो सरकार वह भी पेश नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बावजूद अभी तक भर्ती प्रक्रिया को आगे नहीं बढ़ाया गया. जिसके चलते ऐसे सर्द मौसम में अभ्यर्थियों को यहां धरने पर बैठना पड़ रहा है. जयराम ठाकुर ने वर्तमान सुक्खू सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार को काम रोकने का शौक है. यही वजह है कि अभी तक एक लाख नौकरियों का वादा करके कोई नया रोजगार सरकार ने नहीं दिया.

ये भी पढ़ें-Himachal Budget 2024: बजट से कर्मचारी वर्ग को कई उम्मीदें, जानें किसकी क्या मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details