राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर पोलो सीजन शुरू, प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, लेडीज पोलो मैच का आयोजन - JAIPUR POLO SEASON BEGINS

राजस्थान पोलो क्लब (आरपीसी) में जयपुर पोलो सीजन 2025 की शुरुआत हो चुकी है. यह सीजन 30 मार्च तक चलेगा.

Jaipur Polo Season Begins
राजस्थान पोलो क्लब के सदस्य (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 17, 2025, 5:30 PM IST

जयपुर: राजस्थान पोलो क्लब (आरपीसी) में जयपुर पोलो सीजन 2025 की शुरुआत हो चुकी है. यह सीजन 30 मार्च तक चलेगा और इस दौरान कई रोमांचक मैच देखने को मिलेंगे. इस सीजन का मुख्य आकर्षण 12 गोल का ब्रिगेडियर सवाई भवानी सिंह, एमवीसी कप के लिए जयपुर ओपन टूर्नामेंट होगा. यह टूर्नामेंट 17 फरवरी से 23 फरवरी तक होगा. वहीं, इस सीजन में 12 गोल रैफल्स सिरमौर कप का आयोजन 10 फरवरी से 16 फरवरी तक किया जाएगा.

पोलो खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस बार भी जयपुर पोलो सीजन में लेडीज पोलो मैच का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश्य महिलाओं को हॉर्स पोलो के खेल में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. पिछले मैचों की सफलता और भारी उत्साह को देखते हुए 22 फरवरी को लेडीज पोलो मैच, दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) लेडीज पोलो कप का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गायत्री देवी मेमोरियल कप (06 गोल) 20 जनवरी से 26 जनवरी तक खेला जाएगा. वहीं, सीजन का पहला टूर्नामेंट पृथ्वी सिंह बारिया कप (06 गोल) है.

जयपुर पोलो सीजन शुरू. (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें: दशकों बाद हुई जयपुर पोलो टीम की दोबारा लॉन्चिंग, महाराजा SMS की विजयी जर्सी में नजर आएंगे खिलाड़ी

ये खिलाडी ले रहे हिस्सा: इस पोलो सीजन में खेल के टॉप पोलो खिलाड़ी भाग लेने जा रहे हैं, जिनमें मैनुअल एफ लोरेंटे (+6), डेनियल ओटामेंडी (+4), लांस वॉटसन (+4), सवाई पद्मनाभ सिंह(+3), शमशीर अली(+3), सिद्धांत शर्मा(+3), सिमरन शेरगिल (+3), ध्रुवपाल गोदारा(+2), भवानी कालवी (+2), कुलदीप सिंह राठौड़ (+2), राव हिम्मत सिंह बेदला (+1), सलीम आजमी (+1) और पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना आदि सहित सेना के कुछ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे.

ये प्रमुख मैच भी होंगे:इस सीजन खेले जाने वाले एग्जीबिशन मैच में पद्मिनी देवी ऑफ जयपुर इंटरनेशनल शील्ड 15 फरवरी को होगा. वहीं, रघु सिन्हा माला माथुर मेमोरियल कप 25 जनवरी को खेला जाएगा. एयू बैंक एग्जीबिशन पोलो मैच 31 जनवरी को होगा. एक अन्य एग्जीबिशन पोलो मैच 8 फरवरी को होगा. इनके अतिरिक्त, इन एग्जीबिशन मैचों में एशिया कप 2025 भी शामिल होगा. इस सीजन के अन्य महत्वपूर्ण मैचों में 27 जनवरी से 2 फरवरी तक राजस्थान टूरिज्म पोलो कप (06 गोल) और 3 फरवरी से 9 फरवरी तक सवाई मान सिंह पोलो कप (08 गोल) शामिल है.

जूनियर कप का भी आयोजन:युवा खिलाड़ियों में पोलो के खेल को बढ़ावा देने और उभरते खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए, जयपुर जूनियर कप (अंडर 21) आउट ऑफ हैट फॉर्मेट में 10 फरवरी से 24 फरवरी तक खेला जाएगा. इसी प्रकार, एसएमएस गोल्ड वास (04 गोल) 24 फरवरी से 2 मार्च तक खेला जाएगा. इसके अतिरिक्त चार आरपीसी कप भी होंगे, जिनमें से दो टूर्नामेंट (2 गोल) होंगे और अन्य दो आउट ऑफ हैट फॉर्मेट में खेले जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details