राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पॉक्सो मामले में फरार आरोपी केरल से गिरफ्तार, नाबालिग के साथ किया था दुष्कर्म - Absconding accused arrested - ABSCONDING ACCUSED ARRESTED

जयपुर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को केरल से पकड़ा है. मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी केरल में फरारी काट रहा है.

फरार आरोपी केरल से गिरफ्तार
फरार आरोपी केरल से गिरफ्तार (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 9:43 PM IST

Updated : Sep 22, 2024, 9:49 PM IST

जयपुर : राजधानी की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने पोक्सो मामले में फरार चल रहे आरोपों को केरल से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. रविवार को पुलिस ने सांगानेर निवासी आरोपी महेश चंद शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी मकान मालिक ने नाबालिग पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया था. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसके बाद से ही केरल में फरारी काट रहा था.

डीसीपी साउथ दिगंत आनंद के मुताबिक सांगानेर सदर थाने में नाबालिक पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने का पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. परिवादिया ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपने पति और पति की धर्म बहन के साथ वाटिका रोड पर किराए के मकान में रहती थी. एक दिन उसकी गैर मौजूदगी में मकान मालिक महेश शर्मा ने उसके पति की नाबालिग धर्म बहन के साथ डरा धमका कर दुष्कर्म किया. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू की. मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल टीमों का गठन किया गया. मामला दर्ज होते ही आरोपी महेश शर्मा फरार हो गया था, जिसकी तलाश करने के लिए एडिशनल डीसीपी साउथ पारसमल जैन और एसीपी चाकसू सुरेंद्र सिंह के निर्देशन में सांगानेर सदर थाना अधिकारी पूनम चौधरी के नेतृत्व में स्पेशल टीमें गठित की गई.

इसे भी पढ़ें-नाबालिग बच्ची के नहाने का वीडियो बना रहा था गेस्ट हाउस का मालिक, ऐसे चला पता... पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज - Accused Made Minor Video

केरल से किया दस्तयाब : पुलिस के मुताबिक आरोपी की ओर से प्रयोग में लिया गया मोबाइल भी वह अपने घर पर छोड़ गया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए मुखबिर से सूचनाएं प्राप्त की गई. तकनीकी संसाधनों का उपयोग किया गया. तकनीकी आधार पर आरोपी के केरल में होने की जानकारी मिली. इसके बाद केरल में फरारी काट रहे आरोपी को पकड़ने के लिए स्पेशल टीम भेजी गई. आरोपी को केरल से दस्तयाब करके जयपुर लाकर गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Sep 22, 2024, 9:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details