राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नाबालिग बेटी से अश्लीलता करने वाले पिता को 5 साल की सजा - JAIPUR POCSO COURT

जयपुर पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग बेटी से अश्लीलता करने वाले पिता को सजा सुनाई है.

COURT SENTENCED A FATHER , FATHER SEXUALLY ABUSING DAUGHTER
नाबालिग बेटी से अश्लीलता करने वाले पिता को 5 साल की सजा. (ETV Bharat jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 16, 2024, 8:49 PM IST

जयपुरःपॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नशे की हालत में नाबालिग बेटी से अश्लीलता करने वाले पिता को पांच साल की सजा सुनाई है. इसके साथ ही अदालत ने अभियुक्त पर 5500 रुपए का जुर्माना भी लगाया है. पीठासीन अधिकारी मीना अवस्थी ने अपने आदेश में कहा कि अभियुक्त ने पिता-पुत्री के रिश्ते को तार-तार करने वाला अपराध किया है. ऐसे में उसके प्रति नरमी का रुख नहीं अपनाया जा सकता.

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक राजेश श्योराण ने अदालत को बताया कि घटना को लेकर गत 23 मार्च को पीड़िता की मां ने जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. रिपोर्ट में कहा गया कि उसका पति नशे का आदि है. पूर्व में परिवार की एक अन्य महिला की शिकायत पर उसे एक साल जेल में रहना पड़ा था. वह कॉलोनी में भी निर्वस्त्र होकर आए दिन तमाशा करता है.

पढ़ेंः कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्तों को सुनाई बीस साल की सजा

बीती रात को उसने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ अश्लीलता की है. रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया. सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर पीड़ित पक्ष ने आरोपों को दोहराया, वहीं अभियुक्त की ओर से कहा गया कि उसे प्रकरण में फंसाया गया है. दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा सुनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details