राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाचरियावास बोले- कांग्रेस राम के रास्ते पर चल रही है, देश को बचाने के लिए हमारे साथ आइए - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Jaipur Lok Sabha Election 2024, लोकसभा चुनाव के रण में पहले चरण के प्रचार अभियान के आखिरी दौर में प्रत्याशियों और पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी. जयपुर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के समर्थन में आज रैली निकाली गई. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रताप सिंह ने दावा किया कि जिस तरह लोगों का समर्थन मिल रहा है. लगता है कि हम चुनाव जीत जाएंगे.

Pratap Singh Khachariyawas
कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 4:00 PM IST

प्रताप सिंह खाचरियावास ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 के रण में पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव है. वहां चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में प्रत्याशियों और पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी. जयपुर शहर से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के समर्थन में शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर से रामचन्द्रजी मंदिर तक रैली निकाली गई. इस दौरान जीप में सवार होकर प्रताप सिंह खाचरियावास ने शहरवासियों को रामनवमी की बधाई दी और समर्थन मांगा.

इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि शुरुआत में भाजपा की स्थिति जयपुर शहर में मजबूत दिख रही थी, लेकिन जिस तरह से हमें लोगों का समर्थन मिल रहा है. उससे लगता है कि हम चुनाव जीत जाएंगे. उन्होंने राजस्थान में भी 12 से 15 सीटों पर कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

पढ़ें :युवा चेहरों की तिकड़ी ने उड़ाई भाजपा की नींद, इन सीटों पर दे रहे हैं कड़ी टक्कर - Lok Sabha Election 2024

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि प्रचार का आखिरी दौर है और बुधवार को रामनवमी के मौके पर कांग्रेस परिवार के सभी लोग इकठ्ठा होकर शहरवासियों को रामनवमी की बधाई देते हुए वोट की अपील करेंगे कि देश को, लोकतंत्र को और संविधान को बचाना है तो आप हमारे साथ आइए. कांग्रेस संविधान को बचाना चाहती है. कांग्रेस राम के रास्ते पर चल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि राम सबका भला करने वाले थे. जो इंसानियत का साथ दे और किसी के साथ अन्याय नहीं करे, वही राम है.

राम के वंशजों के आराध्य हैं गोपीनाथ जी : विधानसभा में खुद को भगवान राम का वंशज बताने और अब हारे के सहारे बाबा श्याम का नाम लेने के सवाल पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि उन्होंने बाबा श्याम को हारे का सहारा बताया और उनसे अरदास की है, क्योंकि भगवान राम के जितने भी वंशज हैं. वो गोपीनाथजी के भक्त हैं और गोपीनाथजी की भगवान कृष्ण के स्वरूप में पूजा होती है.

शहर में कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर के सवाल पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि शुरुआत में भाजपा की स्थिति मजबूत लग रही थी. लेकिन हमें जो समर्थन और लोगों का आशीर्वाद मिला है, उससे हमें लग रहा है कि लोगों का जो समर्थन मिल रहा है, उससे हम जीत जाएंगे. जयपुर की सीट पर प्रमुख मुद्दों के सवाल पर उन्होंने कहा कि जयपुर ही नहीं सभी सीटों पर एक ही मुद्दा है कि पूरे देश के साथ धोखा हुआ है. उन्होंने कहा कि गोविंददेवजी के मंदिर से रामचन्द्रजी के मंदिर तक रैली निकाली गई.

राजस्थान में कांग्रेस कितनी सीटों पर मजबूत स्थिति में है. इस सवाल के जवाब में प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि पूरे प्रदेश में 25 लोकसभा सीटों में से 12-15 सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है और लग रहा है कि इन सीटों पर कांग्रेस को जीत मिलेगी. दरअसल, शहर के आराध्य गोविंददेवजी मंदिर से रामचन्द्रजी के मंदिर तक प्रताप सिंह खाचरियावास के समर्थन में रैली निकाली गई.

कांग्रेस के नेताओं ने एकजुट होकर मांगे वोट : कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास के समर्थन में निकाली गई इस रैली में विधानसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के ज्यादातर प्रमुख नेताओं ने प्रताप सिंह के लिए मतदाताओं का समर्थन मांगा. इस दौरान जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आरआर तिवाड़ी, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज सहित पार्टी के कई नेता मौजूद रहे.

रैली में भी दिखा राम और श्याम का संगम : प्रताप सिंह खाचरियावास खुद को भगवान राम का वंशज कहते हैं और लोकसभा चुनाव में हारे के सहारे बाबा श्याम से जीत की अरदास लगाई है. आज की इस रैली में भी भगवान राम और बाबा श्याम का अनूठा संगम देखने को मिला. रैली गोविंददेवजी मंदिर से शुरू होकर रामचन्द्रजी के मंदिर तक पहुंची. इस रैली में एक रथ श्याम बाबा का भी साथ चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details