राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर जिला प्रशासन ने ढकवाए 746 खुले बोरवेल और कुंए - BOREWELLS AND WELLS COVERED

जयपुर जिला प्रशासन ने ढकवाए 746 खुले बोरवेल और कुंए. जानिए पूरा मामला...

Open Borewells and Wells
प्रशासन ने ढकवाए 746 खुले बोरवेल और कुंए (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 29, 2024, 9:06 PM IST

जयपुर: खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बेहद संवेदनशील नजर आ रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए जयपुर जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है. जिला प्रशासन ने रविवार को 418 खुले बोरवेल को बंद करवाया. इस तरह जयपुर जिला प्रशासन ने दो दिनों में कुल 746 खुले बोरवेल एवं कुंए ढकवाए.

अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मूंड ने बताया कि अभियान के तहत जयपुर तहसील में 13,‌ आमेर तहसील में 30, कालवाड़ तहसील में 33, तूंगा तहसील में 69, जमवारामगढ़ तहसील में 24, माधोराजपुरा तहसील में 26, बस्सी तहसील में 30, चाकसू तहसील में 63, आंधी तहसील में 30, किशनगढ़-रेनवाल तहसील में 36 खुले बोरवेल एवं कुंए लोहे की प्लेट एवं जालियों से ढकवाए गए हैं.

पढ़ें :Chetna Rescue Operation : हर तरकीब-तकनीक हो रही फेल, आज 7वें दिन भी प्रशासन के हाथ खाली - BOREWELL RESCUE UPDATE

उन्होंने बताया कि कोटखावदा तहसील में 11, सांभर तहसील में 68, जोबनेर तहसील में 16, रामपुरा डाबड़ी तहसील में 17, सांगानेर तहसील में 22, शाहपुरा तहसील में 82, चौमूं तहसील में 20, जालसू तहसील में 30, दूदू तहसील में 58, फागी तहसील में 27 और मोजमाबाद तहसील में 41 खुले बोरवेल एवं कुएं कवर करवाए गए.

आपको बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश पर जयपुर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने ​शनिवार को 328 बोरवेल और कुंए कवर कराए गए. रविवार को 418 खुले बोरवेल एवं कुंए कवर कराए गए. इस तरह पिछले दो दिनों में 746 खुले बोरवेल और कुओं को ढकवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details