जयपुर: खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बेहद संवेदनशील नजर आ रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देशों की अनुपालना में आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं खुले बोरवेल में बच्चों के गिरने की घटनाओं को रोकने के लिए जयपुर जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है. जिला प्रशासन ने रविवार को 418 खुले बोरवेल को बंद करवाया. इस तरह जयपुर जिला प्रशासन ने दो दिनों में कुल 746 खुले बोरवेल एवं कुंए ढकवाए.
अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मूंड ने बताया कि अभियान के तहत जयपुर तहसील में 13, आमेर तहसील में 30, कालवाड़ तहसील में 33, तूंगा तहसील में 69, जमवारामगढ़ तहसील में 24, माधोराजपुरा तहसील में 26, बस्सी तहसील में 30, चाकसू तहसील में 63, आंधी तहसील में 30, किशनगढ़-रेनवाल तहसील में 36 खुले बोरवेल एवं कुंए लोहे की प्लेट एवं जालियों से ढकवाए गए हैं.