छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नगर सैनिक ही निकला गांजा तस्कर, शहर में लंबे से समय से फैला रहा था नशा - GANJA SMUGGLER BUSTED IN CG

जगदलपुर शहर में लंबे से समय से गांजा तस्करी करने वाला तस्कर कोई और नहीं बल्कि नगर सैनिक ही निकला, जिसे गिरफ्तार किया गया है.

Ganja Smuggler Busted in CG
जगदलपुर में गांजा तस्कर गिरफ्तार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 6, 2024, 7:18 PM IST

जगदलपुर : अवैध गांजा तस्करी के मामले में जगदलपुर पुलिस ने बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अपने ही विभाग के नगर सैनिक को गांजा तस्करी करते गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गांजा और गाड़ी भी बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है.

अवैध गांजा के साथ नगर सैनिक गिरफ्तार : जगदलपुर सीएसपी उदित पुष्कर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सिटी कोतवाली थाना में पदस्थ एक नगर सैनिक अवैध गांजा की तस्करी करता है. सूचना मिलने पर मामले की जांच की गई. जांच में यह पुष्टि हुई कि ओडिशा से गांजा लाकर नहर सैनिक शहर में गांजा सप्लाई कर रहा था. वह शहर के भीतर सबसे बड़ा तस्कर था. इसके बाद पुलिस ने आरोपी नगर सैनिक सुशांत सिकदा को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद कड़ी पूछताछ में सुशांत ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.

गांजा तस्कर करने वाला नगर सैनिक गिरफ्तार (ETV Bharat)

2022 में भी आरोपी नगर सैनिक पर नगरनार थाने के NDPS का मामला दर्ज हो चुका था, जिस पर कोर्ट ने जमानत दी थी. दुबारा गांजा सप्लाई का मुख्य जिम्मा उसी के हाथ में था. पुलिस लंबे समय से शहर में गांजे की आपूर्ति की जांच कर रही थी, जिसके तहत यह गिरफ्तारी संभव हो पाई है. : उदित पुष्कर, सीएसपी, जगदलपुर

आरोपी नगर सैनिक को भेजा जेल : आरोपी नगर सैनिक की निशानदेही पर हल्बा कचोरा इलाके में पुलिस की टीम पहुंची. यहां 6 महीने पहले बनाये गए डंपिंग स्थल से 20.5 किलो गांजा सहित तीन गाड़ियां और एक मोबाइल बरामद किए गए. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है.

यूपी के ड्रग्स पेडलर का भंडाफोड़, गांजा बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार
राम जानकी विवाह, पिछले 45 सालों से निभाई जा रही है यह परंपरा, जानिए
वनरक्षक भर्ती के 120 पदों के लिए फिजिकल टेस्ट शुरू, पहले दिन तकनीकी खामियों ने किया परेशान

ABOUT THE AUTHOR

...view details