जगदलपुर:आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर में कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. बस्तर जिले के जनपद पंचायत बकावंड में भाजपा ने कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र में सेंध मारी है. भाजपा का कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष के प्रति लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है. कांग्रेस के जनपद अध्यक्ष सुखदई बघेल को कुर्सी से बेदखल कर दिया गया है. भाजपा के धनुर्जय कश्यप कुर्सी पर काबिज हुए.
बस्तर में कांग्रेस को झटका: बकावंड जनपद पंचायत में भाजपा के सदस्यों ने कांग्रेसी जनपद पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जनपद पंचायत में कुल 25 जनपद पंचायत सदस्य थे. इन 25 सदस्यों में से भारतीय जनता पार्टी के पास 12 ही सदस्य थे. जबकि कांग्रेस पार्टी के पास 13 सदस्य थे. गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव को लेकर वोटिंग किया गया. इस वोटिंग में कांग्रेस ने क्रॉस वोट किया. भाजपा को 19 वोट मिला. वहीं कांग्रेस को 5 वोट मिला. जबकि 1 वोट रिजेक्ट हुआ. इस कारण अविश्वास प्रस्ताव पारित हुआ.