रांची: जैक बोर्ड ने 10वीं की रिजल्ट घोषित कर दिया है. इस रिजल्ट में खास बात ये है कि टॉप 10 में कुल 44 छात्र-छात्रों ने अपनी जगह बनाई है. इसमें से 19 छात्राएं हजारीबाग की एक ही स्कूल की हैं. स्टेट टॉपर ज्योत्सना ज्योति ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं. वहीं सेकेंड स्टेट टॉपर सना संजरी 98.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं. जबकि थर्ड स्टेट टॉपर करिश्मा कुमारी और सृष्टि सौम्या ने 98.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
हजारीबाग ने पूरे राज्य में दूसरा स्थान हासिल किया है. झारखंड टॉप 10 की लिस्ट में 19 छात्राएं इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की ही हैं. इनमें स्टेट टॉपर ज्योत्सना ज्योति भी शामिल हैं जिन्होंने 99.3 फीसदी अंक हासिल किए. इनके अलावा सना संजरी ने 98.8 फीसदी अंक हासिल किए. करिश्मा कुमारी ने 98.4 प्रतिशित, सृष्टि सौम्या ने 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल और जिले का नाम रोशन किया है. स्टेट टॉपर ज्योतस्ना गुप्ता चतरा की रहने वाली हैं. जबकि सना लोहरगा की और करिश्मा धनबाद की रहने वाली हैं. सृष्टि सौम्या मूल रूप से हजारीबाग की ही रहने वाली हैं.
जैक की परीक्षा में कुल 4,18,623 छात्र शामिल हुए थे. इनमें पास होने वालों की संख्या है 3,78,398 है. इनमें से 2,05,110 छात्र-छात्रों ने फर्स्ट डिविजन में अपनी जगह बनाई है. जबकि 1,53,733 छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए. वहीं तृतीय श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या 19,555 रही. कुल मिला कर 90.39 फीसदी छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा में सफलता हासिल की है.