जबलपुर: कांग्रेस नेता संजय यादव ने मध्य प्रदेश सरकार पर घोटाले का आरोप लगाया है. उन्होंने जबलपुर के बरगी विधानसभा क्षेत्र में बनाए जा रहे डैम में अनियमितता की बात कही है. उनका आरोप है कि बरगी क्षेत्र की सिंचाई परियोजना पहले 568 करोड़ की थी लेकिन अब 890 करोड़ रुपये खर्च किया जा रहा है. वहीं, स्थानीय आदिवासियों का कहना है कि यहां कोई बांध बनाने आया तो उसको खदेड़ दिया जाएगा.
जबलपुर में बनाया जाना है डैम
जबलपुर के बरगी विधानसभा से पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता संजय यादवने प्रेस कांफ्रेंस करके बरगी में बनाए जा रहे डैम को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि "बड़ा देव संयुक्त माइक्रो सिंचाई परियोजना के नाम से लगभग 890 करोड़ रुपए के टेंडर जारी किए गए हैं. इसमें दावा किया जा रहा है कि समीर और तेरियां नालों पर दो डैम बनाए जाएंगे. जिसे लगभग 31500 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई होगी. इस परियोजना में 17 गांव और 140 हेक्टेयर वन भूमि आ रही है. इसके लिए इन गांवों के लोगों को विस्थापित करना होगा."
पहले इस परियोजना की लागत 568 करोड़ थी
संजय यादव का आरोप है कि "यही परियोजना उनके विधायक रहते हुए बनाई गई थी, जिसे नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के माध्यम से पूरा किया जाना था. उस समय इसकी लागत मात्र 568 करोड़ रुपये थी. नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण ने लगभग 28000 हेक्टेयर जमीन को सिंचित करने के लिए लिफ्ट इरीगेशन की योजना बनाई थी, इसमें बांध नहीं बनाया जाना था. ना ही किसी को विस्थापित किया जाना था."