उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

छात्र को टैबलेट दिलाने के लिए ली 4 हजार रुपये रिश्वत, बरेली में ITI के अनुदेशक गिरफ्तार - ITI INSTRUCTOR ARRESTED IN BAREILLY

अनुदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज.

Photo Credit- ETV Bharat
अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता गिरफ्तार (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 3, 2025, 5:07 PM IST

बरेली:बरेली में एंटी करप्शन विभाग की टीम ने टैबलेट दिलाने के बदले 4 हजार रुपये की रिश्वत लेते राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अनुदेश को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अनुदेशक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

बरेली के किला थाना क्षेत्र का रहने वाले यतेंद्र पाल ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से कारपेंटर ट्रेड से पढ़ाई की थी. योजना के तहत, पढ़ाई करने वाले छात्रों को सरकार की तरफ से टैबलेट दिए जा रहे हैं. यतेंद्र पाल को भी राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से टैबलेट मिलना था.

आरोप है कि टैबलेट दिलाने के लिए संस्थान में तैनात अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता ने छात्र यतेंद्र पाल से चार हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे थे. न देने पर टैबलेट दिलाने से मना कर रहे थे. अनुदेशक से परेशान होकर छात्र यतेंद्र पाल ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन विभाग की बरेली यूनिट से की. इसके बाद टीम ने अपने स्तर से मामले की जांच कराई, तो आरोप सही पाए गए.

शुक्रवार को एंटी करप्शन टीम ने आईटीआई के अनुदेशक कृष्ण कुमार गुप्ता को चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. भ्रष्टाचार निवारण संगठन के डिप्टी एसपी यशपाल सिंह ने बताया कि छात्र की शिकायत पर गिरफ्तारी की गयी है. आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें-यूपी में IAS ट्रांसफर की दूसरी लिस्ट तैयार; अब DM के होंगे तबादले, नए साल में 115 अफसर हुए प्रमोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details