उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में आईटीबीपी ने रोपे 400 पौधे, रोटरी और इनर व्हील क्लब ने भी बढ़ाया हाथ - Mussoorie Plantation - MUSSOORIE PLANTATION

Mussoorie Sapling Planting मसूरी में भारत तिब्बत सीमा पुलिस के अफसरों और जवानों ने 400 पौधे रोपे. इस दौरान आईटीबीपी अधिकारियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. इस पौधारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब और इनर व्हील क्लब ने हिस्सा लिया.

ITBP Personal Planted Saplings in Mussoorie
मसूरी में पौधारोपण की तैयारी (फोटो सोर्स- आईटीबीपी)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 12, 2024, 10:17 PM IST

मसूरी: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल और रोटरी क्लब ऑफ मसूरी ने इनर व्हील क्लब के सहयोग से आईटीबीपी (कॉम्बैट विंग) परिसर की पहाड़ियों में पौधारोपण अभियान चलाया. इस दौरान 400 से ज्यादा देवदार, साइप्रस और 5 चिनार के पौधे रोपे गए. वहीं, आईटीबीपी आईजी पीएस डंगवाल ने सभी को पर्यावरण संरक्षण को लेकर अपने घरों के आंगन में एक पेड़ लगाने का आह्वान किया.

पौधा रोपण करतीं महिलाएं (फोटो सोर्स- आईटीबीपी)

आईटीबीपी आईजी पीएस डंगवाल ने बताया कि आईटीबीपी ने मसूरी में पूरब की ओर स्थित पहाड़ों को हरा-भरा करने का संकल्प लिया है. इस महीने 3000 पौधे लगा दिए गए हैं. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पौधे लगाने का संकल्प देश ही नहीं बल्कि, दुनिया हित में है. जब तक पर्यावरण संरक्षित नहीं रहेगी, तब तक सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती.

मसूरी पौधारोपण में पहुंचे लोग (फोटो सोर्स- आईटीबीपी)

रोटरी क्लब ऑफ मसूरी के अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि हवा को शुद्ध रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए. ताकि, ग्लोबल वार्मिंग से बचा जा सके. उन्होंने कहा कि आज गर्मियों के मौसम में भीषण गर्मी पड़ रही है. इसके अलावा कहीं बाढ़ तो कहीं तूफान से त्रासदियां घट रही है. कहीं सर्दी जरूरत से ज्यादा पड़ रही है. आज पेड़ों की कमी से ही वातावरण असंतुलित हो रहा है.

मसूरी में पौधारोपण को लेकर उत्साह (फोटो सोर्स- आईटीबीपी)

वहीं, प्रिंसिपल सुनील उप्पल ने आईटीबीपी के कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पूरी दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग अपना असर दिखा रही है, उसे देखते हुए हमें भी अभी से प्रयास शुरू करना होगा. पौधारोपण के लिए हर नागरिक को आगे आना चाहिए. यदि देश का हर नागरिक महीने में चार से पांच पौधे लगाए तो ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से काफी हद तक निपटा जा सकता है. धरती पर जितनी ज्यादा हरियाली होगी, उतनी ही वो सुरक्षित होगी. इससे भूमिगत जलस्तर मेंटेने होने के साथ प्रदूषण पर भी लगाम लगेगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details