उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्कूटी में घुसे कोबरा को निकालने में छूटे पसीने, महिला स्नैक कैचर ने ऐसे किया काबू

ग्रामीण जिसको समझ रहे थे अजगर का बच्चा, सामने आने पर उड़े सबके होश

Etv Bharat
घंटों चला ऑपरेशन कोबरा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 8:58 PM IST

गोरखपुर: गोरखपुर के नैपुरा के एक घर में रखे स्कूटी में सांप घुस गया. जिसको देखकर पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा. दूर से देखने में सबको अजगर का बच्चा लग रहा था. लेकिन सांप का नाम सुनते ही चाहे वह विषहीन अजगर की क्यों ना हो तो किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि उसको खींचकर बाहर निकाला जाए. वहीं लोगों की भीड़ जुटने पर सांप स्कूटी के इंजन को जकड़ लिया था. मामले की जानकारी वन विभाग तक पहुंचा तो फिर उनकी पहल पर एक महिला स्नैक कैचर को मौके पर भेजा जाता है. जिसने घंटों की मशक्कत के बाद उसको काबू में किया. जिसके बाद लोगों के जान में जान आई.

दरअसल जिले के खजनी इालके के नैपुरा गांव निवासी जगरनाथ चौबे के पड़ोस में शुक्रवार को घटी. स्कूटी में अजगर के बच्चे के होने की बात पूरे गांव में फैल गई. यह जानकारी फारेस्ट रेंजर सन्तोष पांडेय को मिली तो उन्होंने गोला क्षेत्र की निवासी स्नैक कैचर प्रियंका से संपर्क करने को कहा. जिसके बाद प्रियंका से संपर्क साधा गया तो वह 3 घंटे के बाद नैपुरा गांव पहुंची. फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन. स्कूटी को नीचे गिराने पर जब सांप को देखा तो प्रियंका भी अलर्ट हो गई. क्योंकि स्कूटी में घुसा सांप अजगर नहीं था बल्कि विषैला सांप कोबरा था.

स्कूटी में सांप (Video Credit; ETV Bharat)

कड़ी मशक्कत के बाद सांप को स्कूटी से आजाद कराया गया. इस दौरान कई बार फन फैला कर कोरबा महिला स्नैक कैचर को डसने की भी कोशिश किया. लेकिन एक्सपर्ट महिला ने उसको काबू में कर थैले में सुरक्षित तरीके से रख दिया. बाद में उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:घर में सोते समय परिवार को सांप ने डंसा, दो बच्चों की मौत और मां की हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details