गोरखपुर: गोरखपुर के नैपुरा के एक घर में रखे स्कूटी में सांप घुस गया. जिसको देखकर पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा. दूर से देखने में सबको अजगर का बच्चा लग रहा था. लेकिन सांप का नाम सुनते ही चाहे वह विषहीन अजगर की क्यों ना हो तो किसी की हिम्मत नहीं हो रही थी कि उसको खींचकर बाहर निकाला जाए. वहीं लोगों की भीड़ जुटने पर सांप स्कूटी के इंजन को जकड़ लिया था. मामले की जानकारी वन विभाग तक पहुंचा तो फिर उनकी पहल पर एक महिला स्नैक कैचर को मौके पर भेजा जाता है. जिसने घंटों की मशक्कत के बाद उसको काबू में किया. जिसके बाद लोगों के जान में जान आई.
दरअसल जिले के खजनी इालके के नैपुरा गांव निवासी जगरनाथ चौबे के पड़ोस में शुक्रवार को घटी. स्कूटी में अजगर के बच्चे के होने की बात पूरे गांव में फैल गई. यह जानकारी फारेस्ट रेंजर सन्तोष पांडेय को मिली तो उन्होंने गोला क्षेत्र की निवासी स्नैक कैचर प्रियंका से संपर्क करने को कहा. जिसके बाद प्रियंका से संपर्क साधा गया तो वह 3 घंटे के बाद नैपुरा गांव पहुंची. फिर शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन. स्कूटी को नीचे गिराने पर जब सांप को देखा तो प्रियंका भी अलर्ट हो गई. क्योंकि स्कूटी में घुसा सांप अजगर नहीं था बल्कि विषैला सांप कोबरा था.