राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में मौसम का बदला मिजाज, पहले सावन सोमवार पर राजधानी में मेघ मेहरबान - rain in jaipur - RAIN IN JAIPUR

प्रदेश में पहले सावन सोमवार पर मौसम का मिजाज बदला और कई स्थानों पर बारिश हुई. राजधानी जयपुर में दोपहर से पहले घने बादल छा गए और दोपहर 12 बजे बाद झोटवाड़ा, विद्याधर नगर, वैशाली नगर और सी स्कीम समेत कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश देखने को मिली.

rain in jaipur
पहले सावन सोमवार पर राजधानी में मेघ मेहरबान (PHOTO ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 22, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Jul 22, 2024, 5:52 PM IST

जयपुर:सोमवार को राजस्थान में बारिश के येलो अलर्ट के बीच छोटी काशी जयपुर में इंद्रदेव ने जलाभिषेक किया और शिव भक्तों का स्वागत किया. जयपुर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. सुबह से सूरज और बादलों की लुका छुपी के बाद दोपहर 12 बजे से पहले बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दोपहर 1 बजे बाद मूसलाधार बारिश में तब्दील हो गया. इस दौरान सड़कों पर जल भराव की स्थिति देखने को मिली. अजमेर रोड एलिवेटेड पर इस दौरान भारी बारिश के बीच जाम की स्थिति हो गई, वहीं सिविल लाइन के निचले क्षेत्रों में भी पानी भरने की जानकारी सामने आई. बारिश के बाद मुश्किल हुई रहा. अजमेर रोड पर लंबे जाम में वाहन चालक रेंगते हुए नजर आए.

9 जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक सोमवार को राज्य के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. दौसा, अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अजमेर, टोंक और करौली जिलों में कहीं कहीं पर-तेज सतही हवा के बीच मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.

पढ़ें: महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, अलर्ट पर NDRF टीमें

रविवार को यहां पर बरसे मेघ:रविवार को पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर भारी वर्षा दर्ज की गई. वहीं पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में चित्तौड़गढ़ और टोंक जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश निम्बाहेड़ा , चित्तौड़गढ़ और निवाई, टोंक में 71 mm और पश्चिमी राजस्थान के बिलाड़ा, जोधपुर में 56 mm बारिश दर्ज की गई है.

Last Updated : Jul 22, 2024, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details