जयपुर:सोमवार को राजस्थान में बारिश के येलो अलर्ट के बीच छोटी काशी जयपुर में इंद्रदेव ने जलाभिषेक किया और शिव भक्तों का स्वागत किया. जयपुर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई. सुबह से सूरज और बादलों की लुका छुपी के बाद दोपहर 12 बजे से पहले बारिश का दौर शुरू हुआ, जो दोपहर 1 बजे बाद मूसलाधार बारिश में तब्दील हो गया. इस दौरान सड़कों पर जल भराव की स्थिति देखने को मिली. अजमेर रोड एलिवेटेड पर इस दौरान भारी बारिश के बीच जाम की स्थिति हो गई, वहीं सिविल लाइन के निचले क्षेत्रों में भी पानी भरने की जानकारी सामने आई. बारिश के बाद मुश्किल हुई रहा. अजमेर रोड पर लंबे जाम में वाहन चालक रेंगते हुए नजर आए.
9 जिलों में बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक सोमवार को राज्य के आधा दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. दौसा, अलवर, भरतपुर, झुंझुनू, सीकर, जयपुर, अजमेर, टोंक और करौली जिलों में कहीं कहीं पर-तेज सतही हवा के बीच मेघगर्जन और वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.