छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निजी सहायक के घर पर आईटी का छापा, दस्तावेजों को खंगाला - आईटी का छापा

IT Raids In Balrampur बलरामपुर के राजपुर में बुधवार को आईटी की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की है. आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत सहित उनके करीबीयों और व्यापारियों के घर पर छापेमारी की है. इसी कड़ी में पूर्व मंत्री भगत के निजी सहायक के घर पर भी छापा पड़ा है.

IT Raids In Balrampur
पूर्व मंत्री के निजी सहायक के घर छापा

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 4:07 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में आज इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़े स्तर पर छापेमारी की है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर पर छापा मारा है. इसी कड़ी में आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के निजी सहायक राजेश वर्मा के घर पर भी छापेमारी की है. साथ ही सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है.

पूर्व मंत्री भगत के निजी सहायक के घर छापा: आज सुबह आयकर विभाग की टीम चार अलग-अलग गाड़ियों से बलरामपुर के राजपुर पहुंची. जहां पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निजी सहायक राजेश वर्मा के घर पर दबिश दी गई. आईटी की टीम घर में मौजूद सभी लोगों को घर के अंदर बंद कर पूछताछ कर रही है. साथ ही घर में रखे हुए सभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है.

पूर्व मंत्री के करीबीयों के घर भी छापेमारी:छत्तीसगढ़ में इनकम टैक्स ने बड़े स्तर पर छपेमारी की है. इस बार आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर पर रेड डाला है. छापेमारी के लिए 10 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी पूर्व मंत्री के घर पहुंचे और घरल से मिले दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं. अंबिकापुर में पूर्व मंत्री के निजी सचिव फ्रेंकलिन टोप्पो, राजेश वर्मा और एसआई रूपेश नारंग सहित रायपुर से अंबिकापुर आए टेंट कारोबारी के घर पर भी दबिश दी है. इनके ठिकानों पर जांच चल रही है.

अन्य जिलों में भी आईटी ने मारी रेड: आई की टीम ने रायगढ़ में सुबह 4 बजे से ही अतुल शेटे के घर पर छापा मारा है. अतुल पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी रहे हैं. इसके अलावा आईटी की टीम भिलाई, रायपुर, राजनंदगांव और कोरबा में भी छापेमारी की है. जिनमें बिल्डर और कारोबारियों के घर पर रेड मारा गया है. भिलाई और रायपुर में पूर्व मंत्रियों के करीबीयों के घरों पर आईटी की जांच चल रही है.

छत्तीसगढ़ में अमरजीत भगत के घर आईटी की रेड, पूर्व मंत्री ने कहा- भारत जोड़ो न्याय यात्रा से डर गई केंद्र सरकार
आईटी रेड से पहले भिलाई में दो गाड़ियों में मिला 2 करोड़ से ज्यादा कैश
छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो, हथियारबंद नक्सली दिख रहे पोजिशन लेते
Last Updated : Jan 31, 2024, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details