बालोद : जिले के किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा देने के लिए जल संसाधन विभाग ने लिफ्ट इरिगेशन परियोजना की शुरुआत करने जा रहा है. मंगलवार को संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने लिफ्ट इरिगेशन परियोजना के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया. बालोद क्षेत्र में सिंचाई के नजरिए से इस डायवर्सन को बेहद जरूरी माना जा रहा है.
कई गांवों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी : लिफ्ट इरिगेशन परियोजना के तहत बनाए जा रहे नहर की लम्बाई करीब 8 किलोमीटर होगी. इस परियोजना के निर्माण की लागत 2 करोड़ 84 लाख रुपए बताई जा रही है. विधायक ने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्ण ढंग से इसका निर्माण करने और समय पर काम को पूरा करने के लिए निर्देशित किया है.
किसानों के लिए यह परियोजना बेहद ही महत्वपूर्ण है. काफी लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. इसके लिए हमने प्रयास किया और आज हमारा प्रयास सफल हुआ है. लगभग आधा दर्जन गांव, जो सिंचाई के लिए छूट जाते थे, उन्हें अब सिंचाई का पानी सीधे मिलेगा. जल्द ही यह परियोजना बनकर तैयार हो जाएगा और फिर अगले साल से आप सभी को कृषि कार्य के लिए पानी मिल सकेगा : संगीता सिन्हा, विधायक, संजारी बालोद