उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में महिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं की खुली पोल, डॉक्टरों के गैर हाजिर रहने पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने जताई नाराजगी - WOMENS HOSPITAL IN FIROZABAD

बबीता चौहान के औचक निरीक्षण के दौरान सौ बिस्तरों वाले मातृ और शिशु हॉस्पिटल की बदइंतजामी छुपाने की कोशिश रही नाकाम

Etv Bharat
औचक निरीक्षण में गैर हाजिर मिले डॉक्टर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 4, 2024, 4:56 PM IST

फिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद सरकारी मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल के मरीज इलाज के लिए परेशान हो रहे थे लेकिन डॉक्टर ड्यूटी से नदारद रहे. इसका खुलासा बुधवार को उस समय हुआ जब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अचानक अस्पताल पहुंच गई. आनन फानन में व्यवस्थाओं को ठीक करने की कोशिश की गई लेकिन डॉ. बबीता चौहान की नजरों से बदइंतजामी छुप नहीं पाई. जिसपर उन्होंने नाराजगी भी जतायी. साथ ही महिला आयोग की अध्यक्ष ने भी स्वीकार किया कि, अव्यवस्था छिपाने के लिए मेरा ध्यान भटकाने की कोशिश की गई.

बता दें कि यूपी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चैहान बुधवार को फिरोजाबाद दौरे पर थी. जहां उन्होंने जैन समाज की ओर से आयोजित श्री छदामी लाल जैन मन्दिर में मस्तिष्काभिषेक में शामिल हुई. उसके बाद उन्होंने मेडिकल कॉलेज के सौ बेड वाले मातृ और शिशु अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रत्येक वार्ड का दौरा कर उनकी हालात को जाना. उन्होंने आयुष्मान केन्द्र पर जाकर अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि सरकार का ये जन हितैषी कार्यक्रम है इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न हो.

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान (Video Credit; ETV Bharat)

औचक निरीक्षण के दौरान कई डॉक्टरों के अनुपस्थित रहने पर बबीता चौहान ने नाराजगी व्यक्त की, साथ ही उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि, अगर डॉक्टरों की उपलब्धता समय पर नहीं रहेगी तो मरीजों का इलाज समय पर कैसे हो सकेगा. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, ये मेरा औचक निरीक्षण है. अगर में सूचना देकर निरीक्षण के लिए आती तो शायद व्यवस्था सही हो जाती. लेकिन आज तमाम खामियां उजागर हुई. उन्होंने कहा कि अस्पताल में डॉक्टरों की तदायत ज्यादा है लेकिन स्टाफ कम है और जो डॉक्टर तैनात हैं वह भी अपने-अपने कक्ष में नहीं थे. कमियों को छुपाने की कोशिश की गयी है. तमाम इंतजाम आनन फानन में किये गए हैं.

यह भी पढ़ें :घोड़े से भी तेज दौड़ने वाले सांप को नेवले ने काटा, युवक ने अस्पताल में कराया इलाज, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details