आगरा: इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाएगा. IRCTC ने गंगासागर, काली माता मंदिर, काशी विश्वनाथ और रामलला के दर्शन को टूर पैकेज लांच किया है. जिसकी बुकिंग शुरू हो गई है.
IRCTC के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि, 9 रात और 10 दिन के टूर पैकेज की बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' की तर्ज है. इस टूर पैकेज में ईएमआई से यात्रा करने का भी ऑप्शन है. महज 873 रुपये की मासिक ईएमआई पर यात्रा की सुविधा है.
आईआरसीटीसी ने भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से कोलकाता के गंगासागर की यात्रा का टूर पैकेज लांच किया है. जो 14 सितंबर 2024 से शुरू होगी और 23 सितंबर 2024 तक यानी नौ रात और दस दिन का है. इस टूर पैकेज में बुकिंग कराने पर भारत गौरव पर्यटक ट्रेन में आगरा कैंट स्टेशन, ग्वालियर स्टेशन, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन झांसी, उरई स्टेशन, कानपुर स्टेशन, लखनऊ स्टेशन, अयोध्या कैंट, वाराणसी से यात्री सवार हो सकेंगे.
टूर पैकेज में कहां-कहां घूमने को मिलेगा:IRCTC के टूर पैकेज में वैद्यनाथ मंदिर जसडीह, विष्णुपद मंदिर और स्थानीय मंदिर गया, जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क मंदिर, पुरी स्थानीय मंदिर, गंगासागर, काली मंदिर कोलकाता, काशी विश्वनाथ मंदिर, रामजन्म भूमि, हनुमान गढ़ी, अयोध्या के विभिन्न मंदिरों के दर्शन कराए जाएंगे.
टूर पैकेज में सुविधाएं:IRCTC के टूर पैकेज में 2 एसी, 3 एसी और स्लीपर क्लास में सफर की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही सफर में नाश्ता, दोपहर और रात का शाकाहारी भोजन और नॉन एसी व एसी बसों में स्थानीय भ्रमण की सुविधा भी है.