लखनऊ: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की तरफ से यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए लखनऊ से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के साथ हैदराबाद भ्रमण के लिए हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया गया है. चार रात और पांच दिन का ये पैकेज 13 जुलाई से 17 जुलाई तक का है.
पैकेज की खास बातें:इस टूर में यात्रियों को लखनऊ से हैदराबाद जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है. खानपान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था की गई है. यात्रा के दौरान हैदराबाद में होटल स्टे के साथ बिरला मंदिर, सालारजंग संग्रहालय, चारमीनार, गोलकुंडा किला, रामोजी फिल्म सिटी, श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर के साथ-साथ श्रीशैलम में मलिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का भ्रमण कराया जाएगा.
IRCTC के टूर पैकेज का कितना होगा टिकट:एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 44,950 रुपए, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 36400 रुपए, तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 35,000 रुपए है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 32200 रुपए सहित और 29,300 रुपए बिना बेड के होगा.