झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में आईआरबी जवान की मौत, बाइक से ड्यूटी जाने के दौरान कार की टक्कर से हुआ हादसा - IRB jawan death In Road Accident - IRB JAWAN DEATH IN ROAD ACCIDENT

IRB Jawan Death. खूंटी में कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक जवान की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना जरियागढ़ के कर्रा तोरपा मुख्य पथ के पास हुई. मृतक आईआरबी के जवान थे जो धुर्वा रांची में कार्यरत थे.

irb-jawan-dies-in-khunti-road-accident
सड़क हादसे में आईआरबी जवान की मौत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 15, 2024, 8:52 PM IST

खूंटी:जिला के जरियागढ़ में सड़क दुर्घटना हुई है. जहां कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान ओस्कर हेमरोम (36 वर्ष, पिता बेंजामिन हेंमरोम) बारकुली राय टोली तोरपा के रूप में की गई है. यह घटना कर्रा तोरपा मुख्य पथ के बाला डुमारी गांव के पास हुई. वहीं, मृतक आईआरबी के जवान थे जो धुर्वा रांची में कार्यरत थे. घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

इसके बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओस्कर हेमरोम बारकुली राय टोली अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल (JH 01 BK 5738) से रांची जा रहे थे. इसी दौरान बाला डुमारी गांव के पास जवान ने अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया और रांची से तोरपा की ओर जा रही एक कार से टकरा गयी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

जरियागढ़ थाना को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खूंटी भेज दिया. घटना को लेकर तोरपा सर्किल इंस्पेक्टर अशोक सिंह ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिली थी. सूचना पर थाना प्रभारी दल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जांच में पता चला कि मृतक आईआरबी का जवान था. उन्होंने बताया कि बाइक और कार को जब्त कर लिया गया है. साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:रांची में बैठ छत्तीसगढ़ के साइबर अपराधी कर रहे थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:झुमरी तिलैया में बिजली कटौती को लेकर कोडरमा विधायक ने पदाधिकारियों पर जताई नाराजगी, बिजली व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details