खूंटी:जिला के जरियागढ़ में सड़क दुर्घटना हुई है. जहां कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान ओस्कर हेमरोम (36 वर्ष, पिता बेंजामिन हेंमरोम) बारकुली राय टोली तोरपा के रूप में की गई है. यह घटना कर्रा तोरपा मुख्य पथ के बाला डुमारी गांव के पास हुई. वहीं, मृतक आईआरबी के जवान थे जो धुर्वा रांची में कार्यरत थे. घटना की जानकारी पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
इसके बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ओस्कर हेमरोम बारकुली राय टोली अपने घर से अपनी मोटरसाइकिल (JH 01 BK 5738) से रांची जा रहे थे. इसी दौरान बाला डुमारी गांव के पास जवान ने अपनी बाइक से नियंत्रण खो दिया और रांची से तोरपा की ओर जा रही एक कार से टकरा गयी. जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.