छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भिलाई में ठेका श्रमिकों के भुगतान के लिए HSCL ऑफिस पर इंटक का हंगामा - HSCL ऑफिस पर इंटक का हंगामा

INTUC creates ruckus at HSCL office इंटक के मजदूरों ने एक बार फिर एचएससीएल कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नाराज कर्मचारियों का कहना है कि उनका लंबित भुगतान जल्द किया जाए. contract workers in Bhilai

INTUC creates ruckus at HSCL office
इंटक का प्रदर्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 15, 2024, 8:35 PM IST

भिलाई:इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस ने एचएससीएल दफ्तर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. नाराज कर्मचारियों का कहना था कि उनका 10 साल से लेकर 15 साल तक का लंबित भुगतान पूरा किया जाए. नाराज स्टील ठेका श्रमिकों ने अपनी मांगों के समर्थन में एक पत्र भी एचएससीएल कंपनी के अधिकारी नवीन दीवान को सौंपा. मजदूरों का कहना था कि लंबित भुगतान नहीं होने से वो आर्थिक समस्या से जूझ रहे हैं. लंबित भुगतान अगर जल्द नहीं किया जाता तो वो आगे भी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

भुगतान नहीं होने से मजदूरों में बढ़ा गुस्सा: मजदूरों के मुताबिक करीब दस हजार से ज्यादा ठेका मजदूरों ने भुगतान के लिए आवेदन दिया है. मजदूरों के भुगतान आवेदन पर कोई फैसला नहीं लिए जाने से कर्मचारी काफी नाराज हैं. आक्रोशित कर्मचारियों का कहना है कि इतने साल बीत जाने के बाद भी उनका भुगतान क्यों नहीं किया जा रहा ये बताएं. कर्मचारियों का आरोप है कि कंपनी की मनमर्जी का खामियाजा ठेका श्रमिकों को भुगतना पड़ रहा है.

नाराज कर्मचारियों ने दी चेतावनी: नाराज कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भुगतान नहीं होता है तो कंपनी और ठेकेदार दोनों का घेराव करेंगे. एचएससीएल प्रबंधन की ओर से भी बताया गया है कि जल्द ही उच्च प्रबंधन से बात और ठेकेदार से चर्चा कर भुगातन की कार्रवाई शुरु की जाएगी.

श्रम मंत्री के जिले में मजदूरों का शोषण !, काम से निकालने का लगाया आरोप, कहा- पेमेंट से वापस मांगते हैं पैसे
रायपुर में वन विभाग के दिहाड़ी मजदूरों का प्रदर्शन
बेमेतरा के पोल्ट्री फार्म से निकाले जाने के विरोध में मजदूरों का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details