हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बेरोज़गारी का आलम, ऊंट के मुंह में जीरे के बराबर तनख्वाह, 20 पदों पर मिले 2823 आवेदन - JAL SHAKTI DEPARTMENT INTERVIEW

जल शक्ति विभाग मंडल थुनाग के तहत 20 पदों पर साक्षात्कार शुरू होंगे. 15 को इसके नतीजे घोषित होंगे

जलशक्ति विभाग थुनाग में होंगे 20 पदों पर साक्षात्कार
जलशक्ति विभाग थुनाग में होंगे 20 पदों पर साक्षात्कार (कॉन्सेप्ट इमेज)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 3:40 PM IST

सराज:जल शक्ति विभाग मंडल थुनाग के तहत पंप ऑपरेटर, पैरा फीटर, मल्टी पर्पज वर्करों के 20 पदो के लिए 8 जनवरी से साक्षात्कार होंगे. पिछले साल फरवरी 2024 में और सितंबर 2024 में पंप ऑपरेटर, पेरा फीटर, मल्टी पर्पज वर्करों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. इसके बाद विभाग इन पदों पर साक्षात्कार करना भूल गया था. अब साक्षात्कार की तारीख विभाग ने तय कर ली है. अंग्रेजी विषय के अल्फाबेट के हिसाब से साक्षात्कार के लिए तारीख तय की गई है.

8 जनवरी को ए से लेकर जेड अल्फाबेट तक पेरा फीटर का साक्षात्कार होगा. वीरवार को ए से लेकर एल तक और शुक्रवार को एल से जेड तक पंप ऑपरेटर का साक्षात्कार होगा. 13 जनवरी से मल्टी पर्पज वर्कर के साक्षत्कार होंगे और 15 जनवरी को परिणाम घोषित किए जाएंगे. एक्सईएन संदीप कुमार ने बताया कि, 'सभी साक्षात्कार सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक होंगे.'

बेरोजगारी का आलम ये है कि सिर्फ 20 पदों पर 2823 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. एक पद पर औसतन 141 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. पूरे देश व प्रदेश बेरोज़गारो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. पैरा पंप ऑपरेटर के कुल पांच पद हैं, जिसमें एक पद आरक्षित हैं. इसके लिए कुल 665 आवेदन आए हैं. पैरा फीटर के लिए कुल दो पद हैं, इसके लिए 343 आवेदन आए हैं. मल्टी पर्पज वर्करों के कुल 13 पद हैं, जिसमें जनरल कैटेगिरी के 8, एससी के 2, ओबीसी के लिए दो, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 पद आरक्षित है, इसके लिए करीब 1816 आवेदन आए हैं. चयनित उम्मीदवारों को 5 हजार वेतन मिलेगा.

जल शक्ति विभाग के कनिष्ठ अभियंता मोहन ठाकुर ने बताया कि, 'जल शक्ति विभाग मंडल थुनाग के अधीन कुल पांच उप मंडल है, जिसमे थुनाग, छत्तरी, बागाचुनौगी, बालीचौकी, केलोधार उप मंडल है. इन सभी पांच उपमंडलों में चयनित उम्मीदवारों की नियुक्तियां होंगी.' एक्सईएन थुनाग संदीप कुमार ने कहा कि, 'अब तक 2823 आवेदन आ चुके हैं. स्क्रूटनी के बाद उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. पूरी भर्ती प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ होगी '

ये भी पढ़ें: शिमला से धर्मशाला शिफ्ट होगा HPTDC कार्यालय, जानें क्या है सरकार का प्लान?

ABOUT THE AUTHOR

...view details