दुर्ग पुलिस ने पकड़ा इंटरस्टेट थीफ गैंग, 8 लाख के गहने और कैश बरामद - Durg Interstate thief gang arrested - DURG INTERSTATE THIEF GANG ARRESTED
दुर्ग में सूने मकानों में चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
दुर्ग में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
दुर्ग में अंतर्राज्यीय चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
दुर्ग: जिले में लगातार चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय चोर गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से सभी आरोपियों के हरियाणा से गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने के जेवरात, नकदी और विदेशी मुद्रा बरामद किया है. कुल जब्त सामानों की कीमत 8 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, बाकी तीन सदस्य फरार है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
सीसीटीवी फुटेज की मदद से हुआ खुलासा:इन दिनों जिले में चोरी की घटनाओं की कई शिकायतें पुलिस को मिल रही थी. यही कारण है कि एसपी जितेंद्र शुक्ला ने थानेदारों का क्राइम मीटिंग लेकर चोरों को पकड़ने का सख्त निर्देश दिया था. इसके बाद पुलिस ने तत्काल जेल से रिहा हुए और पूर्व के आदतन अपराधियों पर निगरानी रखी थी. साथ ही घटनास्थल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाले. सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध मोटर सायकिल सवार चार व्यक्तियों में से एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान होने पर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई. पुलिस ने हरियाणा कुरुक्षेत्र निवासी सुखविन्दर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ. पूछताछ के दौरान सुखविंदर पुलिस को गुमराह करता नजर आया.
लगातार क्षेत्र में चोरी की शिकायत मिलने पर टीम गठित कर जांच शुरू की गई. जांच के दौरान एक संदिग्घ सुखविंदर से पूछताछ करने पर उसने अपराध कबूल कर लिया. सुखविंदर के साथ ही सुरजीत और नरेश को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य तीन आरोपी फरार हैं. ये सभी एक ही गिरोह के हैं. ये सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. -सुखनंदन राठौर, एएसपी, भिलाई शहर
तीन आरोपी गिरफ्तार:हालांकि कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने दो सूने मकानों में चोरी की बात को स्वीकार किया. सुखविन्दर सिंह के बताए अनुसार सुरजीत सिंह को भिलाई से पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस ने नरेश साहू को भी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया. इन सभी आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. ये सभी आदतन अपराधी है. ये अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सदस्य हैं. उनके पास से पुलिस ने जेवर और नकदी सहित कुल 8 लाख का सामान बरामद किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है, जबकि अन्य तीन फरार है. पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
फर्जी ड्राइविंग स्कूल पर एक्शन: एक तरफ चोर गिरोह के सदस्य पकड़ाए तो दूसरी तरफ दुर्ग आरटीओ ने फर्जी ड्राइविंग स्कूल पर बड़ी कार्रवाई की. नेवई थाना क्षेत्र के अंतर्गत मरोदा टंकी के पास स्थित ड्राइविंग स्कूल में दबिश दी गई. छापेमारी के दौरान ड्राइविंग स्कूल संचालक वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया जिसके बाद ऑफिस में रखे सारे रिकॉर्ड जप्त किए गए और 24 घंटे के अंदर आरटीओ में हाजिर होने को कहा गया.