झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रिम्स में इंटरनेट सर्वर डाउन, सीटी स्कैन, एक्स-रे, एमआरआई जैसी कई जांच प्रभावित, मरीज परेशान - internet server down RIMS

RIMS internet server down. रांची में रिम्स में कई घंटों से इंटरनेट सर्वर डाउन है. इस कारण पर्चियां तक नहीं कट रही हैं. इसके अलावा अन्य सुविधाएं जैसे सीटी स्कैन, एक्स-रे, एमआरआई आदि की जांच भी प्रभावित है.

RIMS internet server down
RIMS internet server down

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 1:41 PM IST

Updated : Feb 19, 2024, 2:25 PM IST

रिम्स में इंटरनेट सर्वर डाउन

रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में इंटरनेट सर्वर डाउन होने के कारण अस्पताल आने वाले गरीब मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रिम्स में सोमवार सुबह से ही सर्वर डाउन है. जिसके कारण एमआरआई, सीटी स्कैन, एक्स-रे जैसी सभी व्यवस्थाएं ठप हो गई हैं. इंटरनेट सर्वर डाउन होने के कारण काउंटर पर पर्चियां भी नहीं मिल रही हैं.

काउंटर पर इंतजार कर रहे मरीज ने बताया कि पिछले तीन घंटे से लोग पर्ची कटाने के लिए काउंटर पर खड़े हैं, लेकिन सर्वर डाउन होने का हवाला देकर लोगों को वापस भेज दिया जा रहा है.

जल्द इंटरनेट सेवा बहाल करने की गुहार

बंगाल से आए एक मरीज ने बताया कि उन्हें डॉक्टर ने सोमवार को बुलाया था लेकिन जब वह आज यहां पहुंचे और पर्ची कटाने के लिए काउंटर पर जा रहे थे तो उन्हें दोबारा वापस भेज दिया गया. हर दिन कोलकाता से रांची आना उनके लिए संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए प्रबंधन से जल्द से जल्द इंटरनेट सेवा बहाल करने का अनुरोध किया है, ताकि लोगों को राहत मिल सके. अस्पताल आये अन्य मरीजों ने बताया कि कई मरीज सुबह से खड़े थे और घंटों इंतजार करते-करते थक गये, जिसके कारण वे काउंटर के पास जमीन पर बैठ गये.

दूसरे राज्यों से भी मरीज पहुंचते हैं रिम्स

गौरतलब है कि रिम्स में राज्य के विभिन्न जिलों और आसपास के राज्यों से भी मरीज इलाज के लिए आते हैं. कई मरीज सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके अस्पताल पहुंचते हैं, लेकिन जब उन्हें पता चलता है कि प्रबंधन की लापरवाही के कारण आज उनका इलाज नहीं हो पाएगा, तो उन्हें बहुत दुख होता है. डॉक्टरों से जांच न हो पाने के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं.

थोड़ी राहत की बात ये है कि रिम्स में सर्वर डाउन के बावजूद इमरजेंसी स्थिति वाले मरीजों की पर्चियां मैन्युअल रूप से काटी जा रही हैं, लेकिन मैन्युअल पर्चियां काटने से भी इमरजेंसी मरीजों को परेशानी हो रही है.

यह भी पढ़ें:रिम्स निदेशक का पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में डॉ राजकुमार, चिकित्सकों को व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्धारित की समय सीमा

यह भी पढ़ें:रिम्स में न्यूरो सर्जरी एक्सटेंशन वार्ड का उद्घाटन, गंभीर रूप से बीमार मरीजों का अब फर्श पर लिटाकर नहीं होगा इलाज

यह भी पढ़ें:रिम्स परिसर में मिला नवजात का शव, सफाई कर्मचारी ने डिस्पोज करने के बजाए पार्क में फेंका

Last Updated : Feb 19, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details