कुरुक्षेत्र/यमुनानगर: कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के पवित्र सरस्वती तट पर अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया. यमुनानगर से भी आदिबद्री में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अंतर्राष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का उद्घाटन किया. कुरुक्षेत्र के अंर्तराष्टरीय सरस्वती महोत्सव का उदघाटन सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बोर्ड के चेयरमैन अमरपाल राणा, गऊ सेवा आयोग हरियाणा के चेयरमैन श्रवण गर्ग और बीजेपी के वरिष्ठ नेता जय भगवान शर्मा डीडी ने किया. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मुख्यातिथि द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया.
यमुनानगर में सीएम ने किया उद्घाटन: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने यमुनानगर के आदिबद्री स्थित अंतरराष्ट्रीय सरस्वती महोत्सव का उद्घाटन किया. उन्होंने 56 करोड़ रुपए की विकास की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया. नायब सैनी ने सबसे पहले सरस्वती उद्गम स्थल पहुंचकर पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री ने बच्चों की पेंटिंग को भी सराहा. नायब सैनी ने सरोवर के पास अपने नाम का एक पेड़ लगाकर उसे पानी भी दिया. इस दौरान उन्होंने हवन कुंड में आहुति दी.
पानी की शुद्धता पर दिया जा रहा ध्यान:यमुनानगर में उद्घाटन के दौरान सीएम बोले, "भारत इस वक्त जल संकट से जूझ रहा है. सरस्वती नदी के पानी का इस्तेमाल करने के लिए हमने यमुनानगर में 18 पुलों का निर्माण कराया है. गंदे पानी को साफ करने के लिए भी कई मशीनों से पानी साफ किया जा रहा है, ताकि पानी की शुद्धता को बरकरार रखा जा सके. यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि सरस्वती का उद्गम स्थल आदिबद्री में है. 10 साल से हमारी सरकार सरस्वती नदी की तरफ खास ध्यान दे रही है.