उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रवीण तोगड़िया ने कहा- हर हिंदू  तीन बच्चे पैदा करे, किसानों को फसलों का उचित दाम मिले - DR PRAVEEN TOGADIA IN KANPUR

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि महाकुंभ में सेवा की बड़ी योजना बनाई है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 6 hours ago

कानपुर : अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगड़िया शनिवार को कानपुर पहुंचे. उन्होंने कहा कि देश में हिंदुओं की संख्या लगातार घटती जा रही है. बांग्लादेश के मुद्दे पर डॉ. प्रवीण तोगड़िया ने दो टूक जवाब दिया. कहा कि अब बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसके लिए पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने आंखें टेढ़ी कर ली हैं.

कानपुर पहुंचे प्रवीण तोगड़िया का बयान (Video credit: ETV Bharat)

जिले में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए डॉ. प्रवीण तोगड़िया से सीएम योगी व पीएम मोदी को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हमसे न तो सीएम योगी की कोई दूरी है न पीएम मोदी की. हमारा तो उनसे स्नेह है. बांग्लादेश के मुद्दे पर डॉ प्रवीण तोगड़िया ने दो टूक जवाब दिया. कहा कि अब बांग्लादेश में जो हो रहा है, उसके लिए पीएम मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने आंखें टेढ़ी कर ली हैं और बहुत जल्द इसका असर बांग्लादेश में देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि देश में हिंदुओं की संख्या लगातार घटती जा रही है. ऐसे में सभी हिंदू अब तीन बच्चे पैदा करें.

'एक करोड़ हिंदुओं की कुंभ में करेंगे सेवा' : डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि प्रयागराज में जो महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है, उसमें अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारी संयुक्त रूप से पूरी दुनिया से आने वाले एक करोड़ हिंदुओं की मदद करने के लिए तैयार हैं, जिसमें हम लाखों लोगों को चाय वितरित करेंगे. उसके अलावा संस्था की ओर से कंबल वितरण भी किया जाएगा. यही नहीं रोजाना आठ से 10 हजार लोगों के भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से महाकुंभ में शामिल होने के लिए जिसे अपना पंजीकरण करना है, वह हिंदू हेल्पलाइन डॉट इन पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकता है.


किसानों को मिलना चाहिए फसलों का उचित दाम : देश भर में लगातार जो किसान आंदोलनरत हैं, उनकी समस्याओं को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम मिलना चाहिए. अगर उन्हें फसलों का उचित दाम दिया जाएगा तो निश्चित तौर पर वह किसी भी सूरत में आंदोलन नहीं करेंगे. राम मंदिर से जुड़े एक सवाल को लेकर उन्होंने इशारों ही इशारों में कहा कि बहुत जल्द अब देश में राम मंदिर-2 की शुरुआत होगी, जिसमें हर हिंदू के लिए जहां रहने की व्यवस्था होगी, वहीं उनके लिए शिक्षा व अन्य प्रबंध भी कराए जाएंगे.

यह भी पढ़ें : प्रवीण तोगड़िया बोले- भारत सरकार दुनिया भर के हिंदुओं की रक्षा की चिंता करे, बांग्लादेश पर बनाए दबाव - PRAVEEN TOGADIA IN FARRUKHABAD

यह भी पढ़ें : प्रवीण तोगड़िया बोले- बांग्लादेश से मुसलमानों को भगाने के लिए मेरी एक आवाज पर 25 करोड़ हिंदू घरों से बाहर निकल आएंगे - PRAVEEN TOGADIA MATHURA VISIT

ABOUT THE AUTHOR

...view details