जयपुर: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और राजस्थान रणजी टीम के पूर्व कप्तान पंकज सिंह की क्रिकेट अकेडमी बंद हो गई है. बताया जा रहा है कि 25 अगस्त को सरकार के साथ इस अकेडमी का MoU समाप्त हो रहा है. लेकिन इससे पहले ही पंकज सिंह ने अकेडमी को खाली कर दिया. स्टेडियम में यह अकेडमी पी एस क्रिकेट अकेडमी के नाम से संचालित की जा रही थी. जहां तकरीबन 1 हजार से अधिक बच्चे क्रिकेट की बारीकियां सीखने आते थे.
दरअसल 7 साल पहले सरकार की तरफ से पूर्व रणजी कप्तान पंकज सिंह को एकेडमी चलाने के लिए स्टेडियम में जमीन उपलब्ध करवाई गई. इसको लेकर एक MoU भी साइन किया गया था. इंडियन क्रिकेट टीम के ओपनर रहे गौतम गंभीर ने एकेडमी का उद्घाटन किया था. बताया जा रहा है कि क्रीड़ा परिषद को सालाना एमओयू के आधार पर 2.40 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है. मामले को लेकर क्रीड़ा परिषद के सचिव सोहन लाल चौधरी का कहना है कि 25 अगस्त को इस क्रिकेट अकेडमी का एमओयू समाप्त हो रहा है. अभी तक अकेडमी के MoU को एक्सटेंशन नहीं किया गया है.