सोनभद्र: भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की पीडब्ल्यूडी विभाग की नीति की उस वक्त पोल सोनभद्र जिले में खुल गई, जब महज 15 दिन पहले बनी मध्य प्रदेश को जोड़ने वाली इंटर स्टेट सड़क जगह जगह से उखड़ गई है. इस सड़क को ग्रामीणों ने हाथ से उखाड़कर खराब गुणवत्ता का नमूना दिखाया. बताया जा रहा है कि निर्माण के 15 दिन के भीतर ही चोपन-भरहरी-लमसरई(एमपी) तक निर्मित सड़क उखड़ गई. इस सड़क का निर्माण करोड़ों की लागत से पीडब्लूडी के प्रांतीय खंड की ओर से किया गया था. वहीं संबंध में पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन शैलेश ठाकुर से सवाल किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि, बालू लदी ट्रकों के चलते सड़क खराब हुई है. सड़क का फिर से निर्माण कराया जायेगा. हालांकि सड़क की लागत और दूरी के बारे में एक्सईएन ने जानकारी देने से मना कर किया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. लेकिन करीब दो हफ्ते पहले ही सोनभद्र जिले के चोपन ब्लॉक में बनी चोपन-भरहरी इंटरस्टेट सड़क घोटाले की भेंट चढ़ गई है. बनने के साथ ही सड़क जगह जगह से उखड़ने लगी है. ग्रामीणों ने सड़क को हाथ से उखाड़कर दिखाया कि इसकी गुणवत्ता खराब है और कई जगहों पर सड़क टूट गयी है. घटिया निर्माण सामग्री के इस्तेमाल के चलते ऐसा हुआ है. लेकिन विभाग के अधिकारी और ठेकेदार कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है.