नई दिल्ली: दिल्ली की भाजपा सरकार ने महिला समृद्धि योजना को लागू करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. मुख्यमंत्री ने इस योजना के लिए अधिकारियों से दिशा निर्देश तय करने के लिए कहा है. बजट को लेकर हुई पहली बैठक में अन्य पहलुओं के साथ-साथ महिला समृद्धि योजना को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा की. इस याेजना को लागू करने को लेकर सभी मंत्रियों, अधिकारियों और स्वयं मुख्यमंत्री ने भी अपने सुझाव दिए हैं.
सीएम रेखा गुप्ता ने अधिकारियों से भाजपा की दूसरे राज्यों में महिलाओं को लेकर चल रही योजनाओं का अध्ययन करने के लिए भी कहा है. इस योजना पर महिला एवं बाल विकास विभाग काम कर रहा है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उनके मंत्रियों ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें बजट की तैयारी और महिला समृद्धि योजना के कार्यान्वयन पर चर्चा की गई, जो महिलाओं को 2,500 रुपये मासिक देने का भाजपा का चुनावी वादा है.
बताया गया कि अधिकारियों को पात्रता मानदंड सहित दिशा-निर्देश तैयार करने और अन्य राज्य सरकारों द्वारा शुरू की गई समान योजनाओं का तुलनात्मक अध्ययन करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में मुख्यमंत्री को दिल्ली सरकार के बजट का अवलोकन कराया गया. साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि लोगों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए धन कुशलतापूर्वक खर्च किया जाना चाहिए.