अलीगढ़ :यूपी के अलीगढ़ में पुलिस चौकी में महिला फरियादी के साथ बदसलूकी करने वाले दरोगा विनोद कुमार राणा पर कार्रवाई हुई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संजीव सुमन ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं.
गणतंत्र दिवस के दिन वायरल वीडियो में देखा गया कि थाना मडराक की आसना पुलिस चौकी में तैनात दरोगा विनोद कुमार राणा ने एक महिला फरियादी को जमीन पर बैठा रखा था, जबकि वह खुद कुर्सी पर बैठकर उससे अभद्र व्यवहार कर रहे थे. वीडियो के अनुसार, दरोगा महिला को झिड़कते हुए दिख रहा है, कह रहे चुप बैठ जा, चल हट. महिला न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी.
यह वीडियो 26 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया. अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन ने जांच के बाद आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं.