उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO : दरोगा ने महिला फरियादी से की अभद्रता, बोले- चुप बैठ जा, SSP ने किया लाइन हाजिर - INSPECTOR MISBEHAVIOUR COMPLAINANT

गणतंत्र दिवस के दिन का है मामला, मारपीट की शिकायत लेकर चौकी पहुंची थी महिला.

दरोगा लाइन हाजिर
दरोगा लाइन हाजिर (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 31, 2025, 11:46 AM IST

अलीगढ़ :यूपी के अलीगढ़ में पुलिस चौकी में महिला फरियादी के साथ बदसलूकी करने वाले दरोगा विनोद कुमार राणा पर कार्रवाई हुई है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी संजीव सुमन ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं.

महिला फरियादी से अभद्रता करने वाला दरोगा लाइन हाजिर (Video Credit; ETV Bharat)

गणतंत्र दिवस के दिन वायरल वीडियो में देखा गया कि थाना मडराक की आसना पुलिस चौकी में तैनात दरोगा विनोद कुमार राणा ने एक महिला फरियादी को जमीन पर बैठा रखा था, जबकि वह खुद कुर्सी पर बैठकर उससे अभद्र व्यवहार कर रहे थे. वीडियो के अनुसार, दरोगा महिला को झिड़कते हुए दिख रहा है, कह रहे चुप बैठ जा, चल हट. महिला न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी.

यह वीडियो 26 जनवरी को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया. अलीगढ़ एसएसपी संजीव सुमन ने जांच के बाद आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर करने के आदेश दिए हैं.

महिला और उसकी बेटियों को कुछ दिनों पहले एक दबंग ने पीट दिया था. महिला इसकी शिकायत लेकर चौकी में पहुंची थी. इस दौरान दरोगा ने उसे अपने पैरों के पास जमीन पर बैठाया था. महिला कई दिनों से फरियाद लेकर पहुंच रही थी. वह दरोगा से कह रही थी कि आप कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं. इसके बावजूद दरोगा ने कुछ नहीं किया.

एसएसपी के अनुसार वीडियो सामने आने के बाद जांच करवाई गई. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें:अलीगढ़ में अराजक तत्वों ने अंबेडकर की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश

यह भी पढ़ें:महाकुंभ में बढ़ी पीतल की मूर्तियों की डिमांड, अलीगढ़ के हिन्दू- मुस्लिम कारीगर दिन रात काम में जुटे

ABOUT THE AUTHOR

...view details