चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इनेलो ने फतेहाबाद से सुनैना चौटाला को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा डबवाली विधानसभा सीट से आदित्य चौटाला को टिकट दिया है. तीसरी लिस्ट में इनेलो ने टोहाना से कुनाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना से प्रकाश भारती को टिकट दिया है.
इनेलो ने घोषित किए 22 उम्मीदवारों के नाम: इसके अलावा इनेलो ने पुन्हाना से दिव्या भड़ाना, नूंह से ताहिर हुसैन, पिहोवा से बलदेव सिंह, नीलोखेड़ी से बलवान वाल्मीकि, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीब और इसराना से सूरजभान को टिकट दिया है. अभी तक इनेलो ने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बता दें कि इस बार इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के तहत लड़ रही है.
दूसरी लिस्ट में जारी किए थे 7 उम्मीदवारों के नाम: इससे पहले इनेलो स्टेट प्रेसिडेंट रामपाल माजरा ने इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला की सहमति के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. दूसरी लिस्ट के मुताबिक कलायत विधानसभा से खुद पार्टी अध्यक्ष रामपाल माजरा चुनाव लड़ेंगे. वे यहां से 3 बार विधायक रह चुके हैं. वहीं लाडवा विधानसभा सीट से शेर सिंह बड़शामी को मैदान में उतारा गया है. शेर सिंह पहले भी यहां से विधायक रह चुके हैं.