हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इनेलो ने जारी की 11 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, फतेहाबाद से सुनैना चौटाला, डबवाली से आदित्य चौटाला को टिकट - INLD candidates list

INLD Candidates List: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर इंडियन नेशनल लोकदल ने तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 12, 2024, 10:23 AM IST

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इनेलो ने फतेहाबाद से सुनैना चौटाला को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा डबवाली विधानसभा सीट से आदित्य चौटाला को टिकट दिया है. तीसरी लिस्ट में इनेलो ने टोहाना से कुनाल करण सिंह, जुलाना से सुरेंद्र लाठर, मुलाना से प्रकाश भारती को टिकट दिया है.

इनेलो ने घोषित किए 22 उम्मीदवारों के नाम: इसके अलावा इनेलो ने पुन्हाना से दिव्या भड़ाना, नूंह से ताहिर हुसैन, पिहोवा से बलदेव सिंह, नीलोखेड़ी से बलवान वाल्मीकि, फिरोजपुर झिरका से मोहम्मद हबीब और इसराना से सूरजभान को टिकट दिया है. अभी तक इनेलो ने 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. बता दें कि इस बार इंडियन नेशनल लोकदल हरियाणा विधानसभा चुनाव बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के तहत लड़ रही है.

दूसरी लिस्ट में जारी किए थे 7 उम्मीदवारों के नाम: इससे पहले इनेलो स्टेट प्रेसिडेंट रामपाल माजरा ने इंडियन नेशनल लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला की सहमति के बाद हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 7 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. दूसरी लिस्ट के मुताबिक कलायत विधानसभा से खुद पार्टी अध्यक्ष रामपाल माजरा चुनाव लड़ेंगे. वे यहां से 3 बार विधायक रह चुके हैं. वहीं लाडवा विधानसभा सीट से शेर सिंह बड़शामी को मैदान में उतारा गया है. शेर सिंह पहले भी यहां से विधायक रह चुके हैं.

रानियां से अर्जुन चौटाला मैदान में: रानियां सीट से इनेलो के प्रधान महासचिव अभय चौटाला के छोटे बेटे अर्जुन सिंह चौटाला चुनाव लड़ेंगे. अर्जुन सिंह चौटाला इनेलो यूथ विंग की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र सीट से चुनाव लड़ा था और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं साल 2019 के विधानसभा चुनाव में रानियां सीट से उनके दादा रणजीत सिंह चौटाला को निर्दलीय विधायक चुना गया था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव के लिए इनेलो ने जारी की दूसरी लिस्ट, 7 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा - INLD SECOND LIST FOR HARYANA

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने 86 सीटों पर की उम्मीदवारों की घोषणा, 4 पर ऐलान बाकी, जानें किसे कहां से मिला टिकट - Congress candidates List

ABOUT THE AUTHOR

...view details