राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मां देखती रह गई कलयुगी पिता की हैवानियत, 10 माह के बेटे को पटक कर मार डाला - Father threw infant on Floor - FATHER THREW INFANT ON FLOOR

Father Killed Son : बूंदी के केशोरायपाटन में पिता ने अपने 10 माह के बेटे को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से आरोपी पिता मौके से फरार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पिता ने बेटे की हत्या की
पिता ने बेटे की हत्या की (ETV Bharat Bundi)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 1, 2024, 11:52 AM IST

केशोरायपाटन (बूंदी) :जिले के केशोरायपाटन उपखंड इलाके से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. रविवार सुबह कापरेन थाना इलाके में एक कलयुगी पिता ने अपने 10 माह के मासूम बालक को जमीन पर पटक दिया. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है. परिजन मासूम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कापरेन पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

कापरेन थाना अधिकारी कमल सिंह ने बताया कि आरोपी तालेड़ा थाना इलाके के बडुंदा निवासी 38 वर्षीय जितेंद्र बैरवा उर्फ जीतू है. वह अपनी पत्नी गायत्री के साथ कापरेन थाना इलाके स्थित डोलर गांव में अपने ससुराल में ही बीते काफी समय से रह रहा था. पहले वह ईंट भट्टे पर काम किया करता था, लेकिन अभी कुछ भी नहीं कर रहा था. उसकी पत्नी गायत्री ने रिपोर्ट दी थी, जिसके अनुसार 10 माह का वंश अपनी तीन बहनों में सबसे छोटा था. रविवार सुबह 5 बजे वंश उसके पास सो रहा था. तभी जीतू नींद से जागा और वंश के पैर से उसे उठा लिया.

इसे भी पढ़ें.कलयुगी बेटा: शादी नहीं हो रही थी इसलिए कर दी मां की हत्या, बहन को भी मारना चाहता था

पीड़िता ने बताया कि उसकी नींद खुली तो उसने पति को रोकने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो नहीं माना और बेटे को जमीन और जोर से पटक दिया. इसके बाद जीतू मौके से फरार हो गया. बालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details