अंबाला:1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम बजट पेश करेंगी. केंद्र सरकार अपनी दूसरी पारी का ये आखिरी बजट पेश करने जा रही है. जिसमे सरकार की ये कोशिश रहेगी कि इस बजट में लोगों को पूरी राहत दी जाए. ताकि आने वाले लोकसभा के चुनावों में उन्हें जीतने में कोई परेशानी न हो. वहीं, जहां आम लोग भी इसी उम्मीद पर है कि इस बार सरकार उन्हें काफी राहत देगी. उद्योगपति व दुकानदारों को भी पूरी उम्मीद है कि सरकार उन्हें काफी राहत देने वाली है.
हालांकि उद्योगपतियों से जब बात की गई तो उनका कहना है कि सरकार अभी तक अच्छा बजट पेश करती रही है और इस बार भी पहले से ज्यादा अच्छा बजट होगा. लेकिन उनकी सरकार से ये भी मांग भी रहेगी कि छोटे उद्योग को प्रतिस्पर्धा मे लाने के लिए जिला स्तर तक RND (RESEARCH AND DEVELOPMENT CENTER) खोलने चाहिए ताकि वे भी ग्रोथ कर सके.
उनका कहना है कि सरकार की ओर से काफी कुछ अच्छा हो रहा है. जिसमे 'मेक इन इंडिया' भी एक है. लेकिन सरकार को इसमें कुछ बदलाव करना चाहिए. जिसमे एक GST भी है. उन्होंने कहा कि GEM का एक पोर्टल सरकार की ओर से एक अच्छा कदम है. लेकिन उसमे भी छोटे उद्योगपति को दिक्कत आ रही है. इसमें भी कुछ बदलाव की जरूरत है. अंबाला को साइंस सिटी के नाम से भी जाना जाता है.