इंदौर।शहर के खजराना थाना क्षेत्र में एक युवक का अपनी ससुराल पहुंचने पर ससुर से विवाद हो गया. इसके बाद दामाद ने सभी के सामने जमकर हंगामा किया. युवक ने अपनी कमर से नकली पिस्टल निकाली और ससुर को धमकाया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.
पत्नी को लेने आया पति हंगामा करने लगा
खजराना थाना क्षेत्र स्थित मजेस्टिक नगर में रहने वाले निसार नामक व्यक्ति के घर पर उसका दामाद जुनैद अपने पिता हामिद और अन्य साथियों के साथ पहुंचा. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि युवक से इस बात से नाराज था कि ससुर उसकी पत्नी को उसके साथ नहीं भेज रहा है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद के दौरान मारपीट होने लगी. इस दौरान मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए. जिन्होंने बीचबचाव करने की कोशिश की.
ये खबरें भी पढ़ें... |