मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, ससुर को नकली पिस्टल से धमकाया - indore high voltage drama - INDORE HIGH VOLTAGE DRAMA

इंदौर में अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचे युवक ने हाईवोल्टेज ड्रामा किया. युवक ने अपने ससुर से विवाद किया. इस दौरान युवक ने ससुर को नकली पिस्टल दिखाकर धमकाया. ये पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी मे कैद हो गया. पुलिस ममले की जांच कर रही है.

indore high voltage drama
पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे युवक ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 3:58 PM IST

इंदौर।शहर के खजराना थाना क्षेत्र में एक युवक का अपनी ससुराल पहुंचने पर ससुर से विवाद हो गया. इसके बाद दामाद ने सभी के सामने जमकर हंगामा किया. युवक ने अपनी कमर से नकली पिस्टल निकाली और ससुर को धमकाया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

ससुर को नकली पिस्टल से धमकाया (ETV BHARAT)

पत्नी को लेने आया पति हंगामा करने लगा

खजराना थाना क्षेत्र स्थित मजेस्टिक नगर में रहने वाले निसार नामक व्यक्ति के घर पर उसका दामाद जुनैद अपने पिता हामिद और अन्य साथियों के साथ पहुंचा. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. बताया जा रहा है कि युवक से इस बात से नाराज था कि ससुर उसकी पत्नी को उसके साथ नहीं भेज रहा है. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. विवाद के दौरान मारपीट होने लगी. इस दौरान मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए. जिन्होंने बीचबचाव करने की कोशिश की.

ये खबरें भी पढ़ें...

मुरैना में प्रॉपटी विवाद में जमकर चले लात-घूंसे, बीच सड़क मारपीट का वीडियो आया सामने

भाजपा नेता ने जमकर काटा गदर, ढाबे पर की मारपीट और तोड़फोड़, हवाई फायर कर फैलाई दहशत

लाइटर को पिस्टल के रूप में दिखाया

खजराना पुलिस थाने में मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करते हुए नकली पिस्टल जब्त की गई है. पुलिस के अनुसार ये नकली पिस्टल नहीं बल्कि लाइटर है, और उसमें से आग निकलती है. इसी लाइटर से दामाद ने ससुर को धमकाया. इस मामले में डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है "दोनों पक्षों की शिकायतें मिली हैं. मारपीट का केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है." बता दें कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details