मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने ऐनवक्त पर बदला ट्रेन का जनरल कोच, रेलवे स्टेशन में भगदड़ जैसी नौबत - INDORE RAILWAY STATION STAMPEDE

पटना एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए इंदौर रेलवे स्टेशन में बने भगदड़ जैसे हालात, निर्धारित स्थान से दूसरी जगह पर लगी जनरल बोगी.

INDORE RAILWAY STATION STAMPEDE
इंदौर रेलवे स्टेशन में बने भगदड़ जैसे हालात (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 3:16 PM IST

इंदौर: रेलवे स्टेशन से देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए ट्रेनों का संचालन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं. दीपावली के चलते इन दिनों स्टेशनों में लोगों की भीड़ देखी जा रही है. इंदौर से जाने वाली पटना एक्सप्रेस में सवार होने के लिए यात्रियों के बीच भगदड़ की नौबत देखने को मिली. ऐनवक्त पर जनरल कोच के संबंध में अनाउंसमेंट करने से यात्रियों में भागदौड़ मच गई. जिसमें महिलाएं और बच्चे परेशान होते दिखे.

इंदौर रेलवे स्टेशन में भगदड़ जैसी नौबत

मुंबई में पिछले दिनों बांद्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई थी. इस भगदड़ में 9 यात्री घायल हो गए थे. मुंबई में हुए इस हादसे से इंदौर के रेलवे अधिकारियों ने कोई सबक नहीं लिया और ऐसी ही स्थिति इंदौर रेलवे स्टेशन पर भी नजर आई. दरअसल, इंदौर से पटना जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए जबरदस्त भीड़ रही. ट्रेन रवाना होने से कुछ देर पहले ही रेलवे प्रशासन की ओर से जनरल कोच के संबंध में अनाउंसमेंट किया गया.

जानकारी देते हुए पश्चिम रेल मंडल पीआरओ खेमराज मीना (ETV Bharat)

स्टेशन पर छूटा यात्रियों का सामान

प्रशासन ने अनाउंसमेंट किया कि जनरल कोच पीछे की ओर नहीं बल्कि आगे इंजन के पास वाले हिस्से में लगेंगे. इतना सुनते ही यात्रियों में भाग दौड़ मच गई. आगे पहुंचने की मशक्कत में यात्रियों ने दौड़ लगाई और इसमें कई यात्री प्लेटफॉर्म पर गिर भी गए. इस दौरान महिलाओं और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. स्थिति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई यात्रियों के सामान, जूते-चप्पल प्लेटफॉर्म ट्रैक पर ही छूट गए.

इंदौर रेलवे स्टेशन में भगदड़ जैसी नौबत (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

स्टैंड में खड़ी बस अचानक बनी आग का गोला, ऊंची लपटें देख मची भगदड़

उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान भगदड़, बैरिकेड्स लांघने के दौरान एक-दूसरे पर गिरे लोग

निर्धारित स्थान से दूसरी जगह पर लगी जनरल बोगी

इंदौर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में सवार होने के लिए यात्री जनरल बोगी के लिए पटेल ब्रिज की साइड खड़े थे, लेकिन बाद में अनाउंसमेंट हुआ कि जनरल बोगी शास्त्री ब्रिज वाली साइड में लगेगी. इतना सुनते ही यात्री दौड़ने लगे. यात्रियों में भारी धक्का मुक्की हुई. हालांकि इस भगदड़ में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. रेलवे ने फ्रंटलाइन स्टाफ को व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी सौंपी थी. आरपीएफ ने भी मोर्चा संभालते हुए रस्सियों से बैरिकेडिंग कर यात्रियों को ट्रेन में बैठकर रवाना किया.

भगदड़ जैसे नहीं बने हालात

वहीं पश्चिम रेल मंडल पीआरओ खेमराज मीना ने बताया, ''जनरल कोच में ज्यादा समस्या रहती है. इसके लिए हम जनरल कोच को आगे की तरफ ही लगाते हैं. पटना वाली ट्रेन में भी आगे की तरफ जनरल बोगी लगाई गई थी. ट्रेन आने के बाद स्थिति को समझा गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बैठाकर यहां से रवाना किया गया.'' अचानक अनाउंसमेंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि ट्रेन आने के आधे घंटे पहले से हम अनाउंसमेंट कर रहे थे. भगदड़ जैसे कोई हालात नहीं बने.

ABOUT THE AUTHOR

...view details