मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर-खंडवा रोड पर वाहनों का आवागमन बंद, सिमरोल में 1 घंटे की बारिश से ही जलभराव - heavy rain in Mhow area - HEAVY RAIN IN MHOW AREA

सोमवार सुबह इंदौर के महू क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई. बारिश का पानी कई इलाकों में 2 से 4 फीट तक भर गया. इसी जलभराव के बीच एक स्कूली बस भी 4 फीट पानी के बीच से निकली. वहीं, इंदौर-खंडवा रोड के दोनों ओर वाहनों का आवागमन बंद हो गया.

Indore Simrol Waterlogging
इंदौर खंडवा रोड पर वाहनों का आवागमन बंद (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 15, 2024, 2:18 PM IST

इंदौर।महू क्षेत्र में लोग कई दिनों से अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे थे. सोमवार सुबह ग्रामीण उस समय खुश हो गए, जब जोरदार बारिश के कारण कई स्थानों पर जलजमाव हो गया. सोमवार सुबह से ही बादल छाए हुए थे. सुबह 8 बजे ग्रामीण अंचल के सिमरोल में आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश शुरू हुई. करीब 1 घंटे से अधिक हुई तेज बारिश के चलते पूरा क्षेत्र पानी से तरबतर हो गया. इस दौरान कई स्थानों पर जलजमाव हो गया.

सिमरोल में 1 घंटे की बारिश से जलभराव (ETV BHARAT)

सिमरोल के आसपास जलभराव

महू तहसील के सिमरोल गांव में वार्ड क्रमांक 2 में मुख्य मार्ग पर 4 फीट से अधिक तक जल जमा हो गया. जलजमाव के चलते रास्ते के दोनों ओर से आवागमन बंद हो गया. खंडवा रोड पर जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया. वहीं इस रास्ते पर पहुंची स्कूल बस भी जलजमाव के बीच खतरे के बीच निकली. स्कूल बस ड्राइवर जलजमाव के बीच से बस निकल ले गया. हालांकि पानी से पार होने पर लोगों ने ड्राइवर को खरी-खोटी सुनाई. क्योंकि ऐसे में स्कूली बच्चों के साथ हादसा भी हो सकता था.

ALSO READ:

मध्य प्रदेश में गर्मी और उमस की करें तैयारी, बारिश की रफ्तार पर ब्रेक, 4 से 5 डिग्री चढ़ा पारा

मध्य प्रदेश में पहली ही बारिश बनी बड़ी आफत, कई जिलों में बाढ़ के हालात, भिंड में अलर्ट पर

सड़क के दोनों ओर खेतों में भरा पानी

इंदौर-खंडवा रोड पर चल रहे सड़क निर्माण कार्य में निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते कई जगहों जलजमाव की स्थितियां बन गईं. सड़क के दोनों ओर खेतों में कई जगहों पर फसलें नष्ट होने लगी हैं. जल निकासी की व्यवस्था नहीं किए जाने के चलते खेतों में पानी भर गया है. किसानों का कहना है कि सड़क निर्माण कंपनी मेघा इंजीनियरिंग द्वारा लापरवाही तरीके से सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है. जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे खेतों में जलभराव हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details