मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस समारोह में भी लगे जय श्री राम के नारे, विजयवर्गीय बोले इस बार दोहरी खुशी - indore republic day

Indore republic day celebration 2024 :इस बार 75वें गणतंत्र दिवस के संदेश के साथ अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा का विषय भी छाया रहा. सलामी लेने वाले मंत्रियों ने गणतंत्र दिवस समारोह में अपने भाषण में राम मंदिर का जिक्र भी किया.

Indore republic day celebration 2024
Etv Bharatनगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 26, 2024, 6:13 PM IST

गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम आयोजित किया गया

इंदौर. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी गणतंत्र दिवस के अपने संबोधन में राम मंदिर निर्माण के विषय को रखा. इस अवसर पर विजयवर्गीय ने देश, प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस और राम मंदिर में राम लला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन के बीच गणतंत्र दिवस समारोह में जय-जय श्री राम के नारे भी लगवाए. कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर वह संकल्प याद दिलाया जिसमें आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर 2047 में भारत दुनिया का सबसे उन्नत राष्ट्र बनेगा.

गणतंत्र दिवस पर मोदी की जमकर तारीफ

कैलाश विजयवर्गीय ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प का ही नतीजा है कि आज भारत तरक्की की राह पर तेजी से बढ़ रहा है. नगरीय प्रशासन मंत्री ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश भी तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज का यह गणतंत्र दिवस दोहरी खुशी लेकर आया है, जब देश गणतंत्र दिवस की खुशियों के साथ-साथ राम मंदिर की भी ख़ुशी मनाई जा रही है.

Read more -

बता दें कि इंदौर में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम नेहरू स्टेडियम आयोजित किया गया. यहां नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी भी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details