इंदौर. नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी गणतंत्र दिवस के अपने संबोधन में राम मंदिर निर्माण के विषय को रखा. इस अवसर पर विजयवर्गीय ने देश, प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस और राम मंदिर में राम लला प्राण प्रतिष्ठा की बधाई दी. इस अवसर पर उन्होंने अपने संबोधन के बीच गणतंत्र दिवस समारोह में जय-जय श्री राम के नारे भी लगवाए. कैलाश विजयवर्गीय ने इस मौके पर वह संकल्प याद दिलाया जिसमें आजादी के 100 वर्ष पूरे होने पर 2047 में भारत दुनिया का सबसे उन्नत राष्ट्र बनेगा.
गणतंत्र दिवस पर मोदी की जमकर तारीफ
कैलाश विजयवर्गीय ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शिता और नेतृत्व क्षमता की तारीफ करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री के दृढ़ संकल्प का ही नतीजा है कि आज भारत तरक्की की राह पर तेजी से बढ़ रहा है. नगरीय प्रशासन मंत्री ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में प्रदेश भी तरक्की कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज का यह गणतंत्र दिवस दोहरी खुशी लेकर आया है, जब देश गणतंत्र दिवस की खुशियों के साथ-साथ राम मंदिर की भी ख़ुशी मनाई जा रही है.