मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर की सड़कों पर नहीं दिखेगी कार, 22 सितंबर को साफ हो जाएगी शहर की आवोहवा - Indore No Car Day

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पिछले साल की तरह इस बार भी नो कार डे मनाया जाएगा. यह नो कार डे 22 सितंबर को रहेगा. इस दौरान शहर में बहुत कम संख्या में कारें सड़क पर दिखाई देती है. नो कार डे मनाने का मकसद एयर क्वालिटी इंडेक्स को ठीक करना है.

INDORE NO CAR DAY
इंदौर की सड़कों पर नहीं दिखेगी कार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 17, 2024, 9:12 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 9:24 PM IST

इंदौर:स्वच्छ शहर इंदौर में एक बार फिर एक दिन के लिए नो-कार डे मनाए जाने की तैयारी है. इंदौर में 22 सितंबर को नो-कार डे रहेगा. इस दौरान शहर के बीआरटीएस कॉरिडोर की मिक्स लेन में एक दिन कोई कार नहीं चलेगी.

इंदौर की सड़कों पर नहीं दिखेगी कार (ETV Bharat)

22 सितंबर को नो कार डे

दरअसल, पिछले साल इंदौर में 22 सितंबर को ही नो-कार डे मनाया गया था. उस दौरान शहर में कुल कारों की तुलना में 12 फीसदी कारें सड़कों पर कम निकली थीं. जिसके कारण एयर क्वालिटी इंडेक्स में 18 फीसदी सुधार हुआ. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया 'इंदौर में पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार दूसरे साल 22 सितंबर को नो-कार डे रहेगा. इस बार बीआरटीएस को एक दिन के लिए कार-फ्री जोन करने की तैयारी है. 3 दिन पहले से चौराहों पर लोगों से अपील की जाएगी कि वे एक दिन कार का उपयोग नहीं करें. इससे पर्यावरण नुकसान कम होगा और ट्रैफिक दबाव घटेगा.

3 दिन पहले चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

गौरतलब है शहर में रोजाना करीब 4 लाख 15 हजार 794 कारें और 3 हजार 992 टैक्सी चलती है. पिछले साल शहर में कुल कारों की तुलना में 12 फीसदी कारें सड़कों पर कम निकलने के फल स्वरूप 5.52 फीसदी सल्फर डाई ऑक्साइड को वायुमंडल में जाने से रोका जा सका. महापौर भार्गव के मुताबिक इस बार भी कार नहीं चलाने वालों के लिए लोक परिवहन के साधन उपलब्ध कराएंगे. नो कार डे से पहले 3 दिन चौराहों पर जागरूकता अभियान चलेगा.

यहां पढ़ें...

एमपी के इंदौर में 22 सितंबर को नहीं चलेगी कार, ऐसे करना होगा सफर, जानें क्या है नगर निगम की ये पहल

एक दिन के लिए कार घर छोड़ आते हैं...स्वच्छ शहर में मना 'नो कार डे', कलेक्टर बस तो महापौर ई-बाइक से पहुंचे दफ्तर

वॉलंटियर लोगों से अपील करेंगे कि वे एक दिन कार का उपयोग नहीं करें. नुक्कड़ नाटक, म्यूजिक सहित कई तरह की एक्टिविटी होंगी. इस दौरान सभी से अपील की जाएगी कि 22 सितंबर को कार की बजाय साइकिल, ई-रिक्शा, सिटी बस, माय बाइक, आई बस या सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें.

Last Updated : Sep 17, 2024, 9:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details