मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीतू पटवारी की मोहन यादव पर तीखी टिप्पणी, भगवान राम का वास्ता देकर मांगा हिसाब - JITU PATWARI ON MOHAN YADAV

इंदौर में जीतू पटवारी ने मणिपुर की घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह को घेरा. भाजपा की सरकार को जमकर कोसा.

INDORE JITU PATWARI ASKS QUESTIONS FROM MP CM
इंदौर में सीएम मोहन यादव पर जीतू पटवारी की टिप्पणी (x)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 19, 2024, 7:15 AM IST

Updated : Nov 19, 2024, 8:34 AM IST

इंदौर: भाजपा की तरह अब कांग्रेस भी भगवान राम के जय घोष के साथ कण-कण में राम के अस्तित्व को स्वीकारने में पीछे नहीं है. लिहाजा कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अब प्रदेश की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को भगवान राम का वास्ता देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इंदौर में कहा, " मोहन यादव की 10 महीने की सरकार हो गई है, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी एक भी उपलब्धि बता पाने की स्थिति में नहीं हैं."

'समर्थन मूल्य पर प्रदेश सरकार के पास जबाव नहीं'

जीतू पटवारी सोमवार को इंदौर में अपने निवास पर प्रेस से मुखातिब थे. जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर अपनी बेबाकी से राय रखी. जीतू पटवारी ने कहा, " प्रदेश की मोहन सरकार प्रतिदिन 100 करोड़ का लोन ले रही है. लोन की इस राशि से न केवल विज्ञापन दिए जा रहे हैं. बल्कि हेलीकॉप्टर खरीदने से लेकर राज्य सरकार पर्यटन कर रही है. वहीं जब सोयाबीन पर समर्थन मूल्य की राशि बढ़ाने की बात आती है, तो सरकार के पास कोई जवाब नहीं होता है."

जीतू पटवारी ने मोहन सरकार से 10 महीनों का मांगा हिसाब (ETV Bharat)

एसटी-एससी छात्रों की छात्रवृत्ति पर उठाए सवाल

मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी ने कहा, " राज्य में बैकलॉग के पद खाली पड़े हैं, जिन्हें सरकार भर नहीं रही है. इसी तरह अनुसूचित जाति जनजाति छात्रों के लिए जो छात्रवृत्ति मिलती थी उसकी राशि भी अन्य मद में उपयोग की जा रही है. यह बहुत गंभीर मामला है, इसलिए मुख्यमंत्री को भगवान राम का ही वास्ता है कि वह अपनी 5 गारंटी तो कम से कम पूरी करें."

'भाजपा के झूठ में जनता नहीं फंसने वाली'

झारखंड और महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जीतू पटवारीने कहा, " आज देश की जनता भाजपा के झूठ को समझ चुकी है और इस बार जनता उनके झूठे वादों में फंसने वाली नहीं है. जीतू पटवारी ने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए उनके 5 वादों को याद दिलाया. इसके अलावा उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को मणिपुर में हो रही घटना पर कार्रवाई ना करने के लिए भी जमकर कोसा. जीतू पटवारी ने कहा की मणिपुर की घटना की दुनियाभर में निंदा हो रही है, लेकिन पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह इस मुद्दे पर मौन साधे हुए हैं."

Last Updated : Nov 19, 2024, 8:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details