इंदौर:मंगलवार को देवउठनी ग्यारस पर शादी सहित कई मांगलिक कार्यों का आगाज शुरू हो गया. इस दौरान कुछ माह से लगातार सोने-चांदी के रेट लगातार ऊंचाई पर हैं. लेकिन अब सोने-चांदी के भाव अचानक गिरने लगे हैं. जानकारों का कहना है कि अमेरिका में राष्ट्रपति पद पर डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के कारण ऐसा हो रहा है. इंदौर सराफा एसोसिएशन के सचिव निर्मल वर्मा ने बताया "आज सोने का भाव 75200 है. यदि एक ग्राम सोना किसी को खरीदना है वह भी 24 कैरेट तो उसका भाव इंदौर के बाजार में 7720 है."
इंदौर सराफा मार्केट में लौटी रौनक, अचानक क्यों गिरने लगे सोना-चांदी के रेट - GOLD SILVER RATE DECREASED
दीपावली जैसे बड़े पर्व पर जहां सराफा बाजार में सन्नाटा रहा तो देवउठनी ग्यारस पर बाजार चहकने लगा है.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Nov 12, 2024, 5:21 PM IST
इसी तरह से चांदी के भाव का मंगलवार को भाव 88800 प्रति किलो ग्राम रहा. यह पिछले दिनों की तुलना में कम है. अचानक से भाव कम होने के कारण के पीछे सराफा एसोसिएशन के सचिव निर्मल वर्मा का कहना है "जिस तरह से अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव हुए. डोनाल्ड ट्रंप की वापसी हुई, उसी के कारण सोने और चांदी सहित अन्य मेटल की वस्तुओं के भाव में गिरावट आई है. रेट में गिरावट जारी रह सकती है. सोना खरीदने वालों के लिए ये काफी अच्छा है."
- अब सोना नहीं सोणा, शगुन के लिए ही खरीदा, धनतेरस पर भोपाल का मार्केट-ए-हाल
- सोने पर टैक्स के नियम, बेचना या खरीदना क्या है टैक्सेबल, महिलाएं घर में कितना रखें गोल्ड
रेट गिरने से सराफा कारोबारी उत्साहित
बता दें इंदौर सराफा बाजार मध्य प्रदेश में अपने अच्छी गुणवत्ता के सोने और चांदी को लेकर फेमस है. सराफा कारोबारियों का कहना है कि जिस तरह से सोने और चांदी के भाव में कमी आई है. उससे अब जिसे अपने परिवार में शादी के लिए ज्वैलरी बनवानी है, उन्हें राहत मिलेगी. सोना-चांदी के रेट गिरने से सराफा काराबारियों में उत्साह देखा जा रहा है.