इंदौर :शहर की लसूड़िया पुलिस ने नकली नोट चलाने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से 500 रु के 46 नोट पुलिस ने बरामद किए हैं. नकली नोट की इस खेप को आरोपी कहां से और कैसे लाया था, पुलिस इसकी तफ्तीश में जुट गई है. पुलिस के साथ अब क्राइम ब्रांच भी इस मामले में आगे की जांच कर सकती है. माना जा रहा है कि इस पूछताछ में नकली नोट के बड़ी कारोबार का खुलासा हो सकता है.
जबलपुर का युवक इंदौर में खपा रहा था नकली नोट (Etv Bharat) कैसे पकड़ गए इंदौर में नकली नोट?
इंदौर की लसूड़िया पुलिस को मुखबिर के माध्यम से यह सूचना मिली थी कि एक युवक के 500 रु का नकली नोट चलाने के लिए क्षेत्र में घूम रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक शुभम रजक को गिरफ्तार किया है. जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 500 रु के 46 नकली नोट पुलिस को मिले हैं. पकड़ा गया आरोपी मुख्य रूप से जबलपुर का रहने वाला है, लेकिन इंदौर में पिछले काफी दिनों से रहकर एक प्राइवेट जॉब कर रहा था.
500 के 46 नोट पकड़े गए (Etv Bharat) अबतक कितने नकली नोट चलाए?
एसीपी इंदौर आदित्य सिंह के मुताबिक, '' गिरफ्तार किए गए युवक के पास से 46 नकली नोट मिले हैं. लेकिन नकली नोट वह कहां से लाया था और अब तक कितने नकली नोटों को वह बाजार में चला चुका है, इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.'' फिलहाल प्रारंभिक तौर पर आरोपी पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दे रहा है. लेकिन उससे काफी सख्ती से पूछताछ की जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि वह पिछले काफी दिनों से इन नोटों को इंदौर में रहकर खापा रहा था. पुलिस इस मामले में कुछ और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर सकती है.
भोपाल और गुना में भी पकड़े गए थे नकली नोट
गौरतलब है कि इससे पहले गुना और भोपाल में भी पुलिस ने नकली नोट चलाने और छापने वाले गिरोह को पकड़ा था. पिछले वर्ष अक्टूबर में पुलिस ने नकली नोट की खेप पकड़ी थीं. इसके बाद से ही प्रदेश भर में नकली नोट के कारोबार के खिलाफ मुहिम चल रही है.
यह भी पढ़ें -