मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

1 करोड़ राम नाम के साथ भक्तिमय हुआ इंदौर जेल, कैदियों ने किया सुंदरकांड, जेलर ने गाई राम धुन - Indore Jail Bhajan Program - INDORE JAIL BHAJAN PROGRAM

मध्यप्रदेश के कई सेंट्रल जेलों में इन दिनों कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य का खासा ध्यान रखा जा रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के सेंट्रल जेल में कैदियों के लिए भजन कार्यक्रम व सुंदर कांड पाठ का आयोजन किया गया. लंबी सजा काट रहे इन कैदियों में सकारात्मक सोच, अच्छे मानसिक स्वास्थ्य और धार्मिक भावानाएं जागृत करने के उद्देश्य से ये धार्मिक आयोजन किया गया, जिसमें जेलर अलका सोनकर भी शामिल हुईं.

INDORE JAIL BHAJAN PROGRAM
इंदौर जेल में सुंदरकांड और भजन कार्यक्रम आयोजित, इनसेट में राम धुन गातीं जेलर (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 3:44 PM IST

इंदौर : प्रदेश के सेंट्रल जेलों में एक के बाद एक अलग-अलग तरह के धार्मिक आयोजन हो रहे हैं. बुधवार को इंदौर सेंट्रल जेल में एक धार्मिक आयोजन हुआ, जिसमें जहां कैदियों ने सुंदरकांड पाठ किया, तो वहीं भक्ति गीतों पर कैदी जमकर थिरकते हुए भी नजर आए. इस दौरान जेलर अलका सोनकर ने राम धुन भी गाई जिससे जेल परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया.

देखें वीडियो (INDORE JAILOR ALKA SONKAR)

कैदियों ने 1 करोड़ बार लिखा राम नाम

श्रावण मास के अवसर पर इंदौर केंद्रीय जेल में रणजीत हनुमान मंदिर की ओर से सुंदरकांड का पाठ रखा किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में बंदियों ने भाग लेकर आनंद लिया. सुंदरकांड के संबंध में जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने जानकारी देते हुए कहा, '' सावन के पवित्र महीने में हमने एक लक्ष्य रखा था कि हमारे जेल में कैदियों द्वारा एक करोड़ 40 लाख बार राम नाम का लेखन किया जाए, जिसमें से एक करोड़ के करीब राम नाम का लेखन हो चुका है और पूरे जेल में राममय माहौल बना है. इसलिए बंदियों की मांग पर जेल के द्वारा सुंदरकांड का पाठ का आयोजन रखा गया था.''

Read more -

भोलेनाथ को खुश करने कैदियों ने बनाए 1 लाख पार्थिव शिवलिंग, हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा सतना केंद्रीय जेल

मानसिक स्वास्थ्य में भजन मददगार

जेल अधीक्षक ने आगे बताया कि लंबी सजा काट रहे बंधी अपने परिजनों से लगातार दूर रहते हैं. ऐसे में उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए भजन मददगार होते हैं. गौरतलब है कि जेल में तकरीबन 400 बंदियों ने हॉल में बैठकर और कई ने अपनी-अपनी बैरकों से सुंदरकांड का पाठ किया. इससे पहले सतना केंद्रीय जेल में पार्थिव शिवलिंग निर्माण और रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कैदियों ने करीब 1 लाख शिवलिंग निर्माण कर उनका रुद्र अभिषेक किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details