इंदौर में बजरंग बली का चमत्कार, सीढ़ियों से गिरा 5 साल का 'शिवाय', नहीं आई एक भी खरोंच - Indore Miracle Bajrang Bali Video - INDORE MIRACLE BAJRANG BALI VIDEO
इंदौर में एक बच्चे से जुड़े हुए 2 वीडियो चर्चा का विषय बने हुए हैं. लोग उन वीडियो को देखने के बाद बजरंग बली का चमत्कार बताकर खूब शेयर कर रहे हैं. इंदौरवासी दोनों घटनाओं को एक-दूसरे से जोड़कर देख रहे हैं. वहीं बच्चे के परिजन इसे भगवान का आशीर्वाद बता रहे हैं...
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक मासूम बच्चा 12 फीट ऊंची लोहे की सीढ़ियों गिर गया. सीढ़ियों से टकराते हुए सिर के बल जमीन पर गिरने के बाद भी बच्चा सकुशल है. इस बात से खुश होकर जब बच्चे के परिजन रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे, तो बच्चे के मंदिर में प्रणाम करते ही मूर्ति से फूल गिरता नजर आ रहा है. जिसे बच्चों के लिए हनुमान जी का आशीर्वाद बताया जा रहा है.
सीढ़ियों से गिरा बच्चा, नहीं आई एक भी खरोंच (ETV Bharat)
लोहे की सीढियों से गिरा 5 वर्षीय मासूम बच्चा
दरअसल, एरोड्रम क्षेत्र में 5 वर्षीय शिवाय यादव नाम का यह बच्चा घर के बाहर बनी लोहे की सीढ़िया से पैर फिसलने के कारण 12 फीट नीचे सिर के बल लुढ़कता हुआ जमीन पर गिर गया. वहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के स्क्रीन पर परिजनों ने बच्चों को गिरते हुए देखा तो वह भी घबरा गए और बच्चों को उठाने के लिए बाहर दौड़े. इसके बाद बच्चे को जब उठाया, तो देखा कि उसे कोई चोट नहीं आई है. इसके बाद परिजनों ने राहत की सांस ली.
बच्चे के परिजनों का कहना था कि बच्चे का रविवार को जन्मदिन था. वह घर से गेट के नीचे जाने के लिए बाहर आया था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह सीढियों से लुढ़कते हुए नीचे जमीन पर मुंह के बल गिर पड़ा. जिससे परिजन बहुत डर गए थे. वहीं घटना होने के बाद परिजने बच्चे को लेकर रणजीत हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बच्चों को भगवान का आशीर्वाद लेने को कहा, बच्चे ने जैसे ही हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष प्रणाम किया. तभी मूर्ति से एक फूल नीचे गिरकर बच्चों की तरफ आया. यह घटनाक्रम भी मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. अब बच्चे का वीडियो और हनुमान जी की मूर्ति से फूल गिरने का वीडियो वायरल हो रहा है. लोग इसे हनुमान जी का आशीर्वाद बता रहे हैं.