मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मेल से इंदौर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, लिखा "हम दुनिया से अकेले लड़ रहे" - Indore Airport Security Threat - INDORE AIRPORT SECURITY THREAT

एयरपोर्ट को बम से उड़ाने के ईमेल के बाद अलर्ट. धमकी भरे मैसेज में लिखा "हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले लड़ रहे हैं."

Indore Airport Security Threat
इंदौर एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 5, 2024, 8:40 AM IST

Updated : Oct 5, 2024, 11:41 AM IST

इंदौर : देवी अहिल्याबाई होलकर इंदौर एयरपोर्ट को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. फिलहाल पूरे मामले की जानकारी जब इंदौर एयरपोर्ट पुलिस को लगी तो सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है. एयरपोर्ट पर अलर्ट के साथ एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं इस पूरे मामले की तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.

धमकी भरे मैसेज में क्या लिखा?

इंदौर एयरपोर्ट को एक अज्ञात मेल भेजा गया है. जिसमें लिखा गया है कि "याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से अकेले लड़ रहे हैं. आप भी अपनी तैयारी रखें." साथ ही मेल में इन लाइनों का जिक्र करते हुए यह भी लिखा हुआ है कि 'इंदौर एयरपोर्ट को जल्द ही बम से उड़ा दिया जाएगा.'

अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज

इस मामले की जानकारी जैसे ही मेल के माध्यम से एयरपोर्ट प्रबंधन को लगी तो एयरपोर्ट प्रबंधन ने सिक्योरिटी इंचार्ज के माध्यम से इसकी शिकायत एरोड्रम पुलिस को भेजी. इसके बाद इंदौर की एरोड्रम पुलिस ने सिक्योरिटी इंचार्ज की शिकायत पर अज्ञात मेल भेजने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें:

भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल में इंदौर एयरपोर्ट का भी नाम, सुरक्षा बढ़ाई गई

चेहरा दिखाते ही एयरपोर्ट पर मिलेगी एंट्री, इंदौर हवाई अड्डे पर DG यात्रा सेवा की शुरुआत

पहले भी मिल चुके हैं एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी

बता दें कि इंदौर एयरपोर्ट को पहले भी कई बार इस तरह के धमकी भरे मेल आ चुके हैं. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस अब आईपी एड्रेस सहित तमाम तरह से जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. वहीं, एसीपी विवेक सिंह ने कहा, '' मामले में प्रारंभिक तौर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है."

Last Updated : Oct 5, 2024, 11:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details