मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5000 महिलाओं ने एक साथ लहराई तलवार, मोहन यादव ने भी दिखाया तलवार से जलवा - 5000 WOMEN WAVING SWORDS

इंदौर में शनिवार को 5 हजार नारी शक्ति ने एक साथ तलवारबाजी की. भव्य आयोजन देख मोहन यादव ने 5 करोड़ की सौगात दी.

5000 WOMEN WAVING SWORDS
5000 नारी शक्ति एक साथ लहराई तलवार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 9, 2024, 10:54 PM IST

इंदौर: मध्य प्रदेश में नारी शक्ति को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में शनिवार को तलवारबाजी का आयोजन किया गया. यहां मुख्यमंत्री के मौजूदगी में एक साथ 5000 की संख्या में नारी शक्ति ने शस्त्र कला का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में मौजूद सीएम डॉ. मोहन यादव सहित केंद्रीय मंत्री सविता ठाकुर, पूर्व सांसद जयप्रदा और अन्य अतिथियों ने नारी शक्ति की तलवारबाजी देख मुग्ध नजर आए.

तलवारबाजी से खुद को नहीं रोक पाए सीएम

देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को लेकर महिला स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ते हुए इस कार्यक्रम को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी तलवारबाजी करने से खुद को नहीं रोक पाए. उन्होंने मंच पर अपनी तलवारबाजी दिखाई. कार्यक्रम की भव्यता देखकर मुख्यमंत्री ने तलवारबाजी करने वाली नारी शक्ति को आयोजन के लिए 5 करोड़ की सौगात दी.

5 हजार नारी शक्ति एक साथ की तलवारबाजी (ETV Bharat)

5 हजार नारी शक्ति एक साथ की तलवारबाजी

इस आयोजन में इंदौर शहर की 5000 नारी शक्ति एक निश्चित लाल रंग की वेशभूषा में एकत्र हुई. जिन्होंने मुख्यमंत्री और अन्य अतिथियों के समक्ष तलवारबाजी करके अपने शौर्य का प्रदर्शन किया. शस्त्र कला प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि "भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र में अब नारी शक्ति का महत्वपूर्ण स्थान है. इसीलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इतिहास बदलते हुए चुनाव में 33% सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का फैसला किया है. इतने बड़े आयोजन में एक साथ 5000 महिलाओं द्वारा तलवारबाजी का प्रदर्शन भारत जैसे लोकतंत्र में ही संभव है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details