इंदौर: यात्रियों की सुविधा व मांग को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलाई जा रही 29 जोड़ी ट्रेनों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा के मुताबिक यात्रियों की सुविधा को देखते हुए अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं. रेलवे के इस फैसले से हजारों यात्रियों को भारी राहत मिलेगी. तो चलिए जानते हैं कि किन-किन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.
इन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
1- 20 और 27 नवंबर को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 22917 बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगाया जाएगा. इसके साथ ही 21 और 28 नवंबर को हरिद्वार से चलने वाली गाड़ी संख्या 22918 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस में भी थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
2- 16 नवंबर से 30 नवंबर तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 20921 बान्द्रा टर्मिनस लखनऊ एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगाया जाएगा. इसी तरह 17 नवंबर से 01 दिसंबर तक लखनऊ से चलने वाली गाड़ी संख्या 20922 लखनऊ बान्द्रा टर्मिनस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
3- 15 नवंबर से 29 नवंबर तक इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20957 इंदौर नई दिल्ली एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगाया जाएगा. इसके साथ ही 16 नवंबर से 30 नवंबर तक नई दिल्ली से चलने वाली गाड़ी संख्या 20958 नई दिल्ली इंदौर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
4- 19 नवंबर और 26 नवंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 20932 इंदौर कोच्चीवेली एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगाया जाएगा. इसी तरह 22 और 29 नवंबर को कोच्चीवेली से चलने वाली गाड़ी संख्या 20931 कोच्चीवेली इंदौर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
5- 17 नवंबर और 24 नवंबर को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19337 इंदौर दिल्ली सरायरोहिल्ला एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगाया जाएगा. इसके साथ ही 18 और 25 नवंबर को दिल्ली सरायरोहिल्ला से चलने वाली गाड़ी संख्या 19338 दिल्ली सरायरोहिल्ला इंदौर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
6- 15 नवंबर से 30 नवंबर तक डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12919 डॉ. अम्बेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगाया जाएगा. इसके साथ ही 17 नवंबर से 02 दिसंबर तक श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12920 श्रीमाता वैष्णोदेवी कटड़ा डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में भी थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
7- 21 और 28 नवंबर को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19305 डॉ. अम्बेडकर नगर कामाख्या एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगाया जाएगा. साथ ही 24 नवंबर और 01 दिसंबर को कामाख्या से चलने वाली गाड़ी संख्या 19306 कामाख्या डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में भी थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
8- 19 और 26 नवंबर को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12923 डॉ अम्बेडकर नगर नागपुर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगाया जाएगा. इसी तरह 20 नवंबर और 27 नवंबर को नागपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12924 नागपुर डॉ. अम्बेडकर नगर एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
9- 16 नवंबर से 30 नवंबर तक गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 12937 गांधीधाम हावड़ा एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगाया जाएगा. इसके साथ ही 18 नवंबर से 02 दिसंबर तक हावड़ा से चलने वाली गाड़ी संख्या 12938 हावड़ा गांधी धाम एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
10- 15 नवंबर से 29 नवंबर तक सूरत से चलने वाली गाड़ी संख्या 19053 सूरत मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी का एक अतरिक्त कोच लगाया जाएगा. साथ ही 17 नवंबर से 01 दिसंबर तक मुजफ्फरपुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
- ट्रेन में ले जा सकते हैं इतनी शराब, पर कुछ नियमों का करना होगा पालन, क्या है रेलवे का नियम
- दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों के लिए इंदौर से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, यहां देखें पैकैज डिटेल्स
11- 19 नवंबर से 31 दिसंबर तक उधना से चलने वाली गाड़ी संख्या 20961 उधना बनारस एक्सप्रेस में स्लीपर श्रेणी का एक अतरिक्त कोच लगाया जाएगा. इसी तरह 20 नवंबर से 01 जनवरी 2025 तक बनारस से चलने वाली गाड़ी संख्या 20962 बनारस उधना एक्सप्रेस में भी स्लीपर श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.
12- 15 से 30 नवंबर तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 19019 बान्द्रा टर्मिनस हरिद्वार एक्सप्रेस में थर्ड एसी के दो अतरिक्त कोच लगाए जाएंगे. साथ ही 16 नवंबर से 01 दिसंबर तक देहरादून से चलने वाली गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में भी थर्ड एसी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे.
13- 17 से 27 नवंबर तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 12907 बान्द्रा टर्मिनस निजामुद्दीन एक्सप्रेस में थर्ड एसी के दो अतरिक्त कोच लगाए जाएंगे. इसी तरह 18 से 28 नवंबर तक निजामुद्दीन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12908 निजामुद्दीन बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में थर्ड एसी के दो अतिरिक्त कोच लगेंगे.
14- 19 से 30 नवंबर तक बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली गाड़ी संख्या 22901 बान्द्रा टर्मिनस उदयपुर सिटी एक्सप्रेस में थर्ड एसी का एक अतरिक्त कोच लगाया जाएगा. इसके साथ ही 20 नवंबर से 01 दिसंबर तक उदयपुर सिटी से चलने वाली गाड़ी संख्या 22902 उदयपुर सिटी बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में में थर्ड एसी का एक अतिरिक्त कोच लगेगा.