हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पहुंचे खेल नगरी भिवानी, खिलाड़ियों ने सरकार से की ये अपील - Indian Disabled Cricket Team

Indian Disabled Cricket Team: पिछले दिनों इंग्लैंड दिव्यांग क्रिकेट टीम को मात देना वाली भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भिवानी पहुंचे. भिवानी पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर दिव्यांग खिलाड़ियों ने सरकार से और मदद की अपील की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 19, 2024, 2:20 PM IST

भिवानी: पिछले दिनों अहमदाबाद में भारत और इंग्लैंड के दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच मुकाबले में भारतीय दिव्यांग टीम ने जीत हासिल की थी. मुकाबले में जीत के बाद रविवार, 18 फरवरी को विजेता भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के खिलाड़ी खेल नगरी भिवानी पहुंचे. भिवानी पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर अनेक संगठनों के प्रतिनिधियों और खेले संगठनों से जुड़े हुए लोगों ने हरियाणा के 2 दिव्यांग खिलाड़ी सन्नी गोयत जींद और पवन कुमार करनाल का अभिनंदन किया. दोनों खिलाड़ी भारतीय की टीम में शामिल थे.

सन्नी गोयत को सर्वश्रेष्ठ बॉलर का खिताब: बता दें कि भारतीय दिव्यांग टीम में खेलते हुए इंग्लैंड की टीम को माता दी, जिसमें हरियाणा के जींद निवासी सन्नी गोयत को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सर्वश्रेष्ठ बॉलर के खिताब से नवाजा गया था. वहीं, करनाल के खिलाड़ी पवन कुमार को भी भिवानी में सम्मानित किया गया. दोनों खिलाड़ी फिजिकल चैलेंज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया से जुड़े हैं. जिन्होंने गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डीसीसीआई और बीसीसीआई के सहयोग से हुई 9 दिवसीय भारत और इंग्लैंड टी 20 मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया.

दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए भी आईपीएल जैसी प्रतियोगिताएं: दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सुरेंद्र लोहिया ने कहा "दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए बड़े गर्व की बात है कि उनके साथ में डीसीसीआई के सहयोग से बीसीसीआई आगे आई है, जिससे दिव्यांग खिलाड़ियों को और अधिक अच्छी सुविधा मिल रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में आईपीएल जैसी बड़ी खेल स्पर्धाएं दिव्यांग खिलाड़ियों को मिलेंगी."

खिलाड़ियों की सरकार से अपील: वहीं, भिवानी पहुंचे इंडिया टीम के खिलाड़ी सन्नी गोयत और पवन कुमार ने कहा "जिस तरीके से खेल नगरी भिवानी में स्वागत है, उन्हें बहुत अच्छा लगा है. पहले दिव्यांगों के क्रिकेट को नहीं जाना जाता था, लेकिन अब धीरे-धीरे लोग दिव्यांग क्रिकेट को दुनिया में जानने लगे हैं. यदि सरकार और भी अच्छी तरह से सपोर्ट करे तो दिव्यांग क्रिकेट के क्षेत्र में और अच्छा करके दिखाया जा सकता है."

ये भी पढ़ें:सूरजकुंड मेले में बिहार की बुजुर्ग महिला ने बिखेरे कलाकारी के रंग, जानें मिथिला शैली की एक पेंटिंग से कितना कमाती हैं शांति देवी

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: जानें पंचकूला की जनता का इलेक्शन मूड, बेरोजगारी-महंगाई के मुद्दे पर क्या है जनता की राय

ABOUT THE AUTHOR

...view details