जैसलमेर : जिले के सीमावर्ती नाचना गांव के क्षेत्र में भारतीय सेना ने ग्रामीणों को दहशत से राहत दिलाने का काम किया है. दरअसल, कुछ दिन पहले इस इलाके में एक जीवित बम मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी, लेकिन भारतीय सेना ने अपनी तत्परता और दक्षता से ग्रामीणों को सुरक्षा प्रदान की और बम को सुरक्षित रूप से डिफ्यूज कर दिया.
यह कार्रवाई सेना के बैटल एक्स डिवीजन के टस्कर्स दस्ते की ओर से की गई है. सैन्य सूत्रों ने बताया कि बम को डिफ्यूज करने के दौरान तेज धमाके की आवाज सुनाई दी, जिससे गांव के लोग कुछ देर के लिए घबरा गए. हालांकि, सेना की ओर से किए गए बम के निस्तारण के बाद उन्होंने राहत की सांस ली. वहीं, स्थानीय प्रशासन और पुलिस भी इस कार्रवाई में पूरी तरह से सक्रिय रही और स्थिति पर नजर बनाए रखा. सेना के बम निरोधक दस्ते की ओर से इस बम को रिमोट के साथ निस्तारित किया गया और सेना के अधिकारियों और जवानों ने इस दौरान बहुत सतर्कता और सावधानी का परिचय दिया. बम के निस्तारण के बाद ग्रामीणों ने शांति का अनुभव किया और राहत की स्थिति में आ गए.