लखनऊ: यूपी पुलिस में भर्ती के बाद अब सेना में भर्ती का मौका आया है. भारतीय सेना ने साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए मौका दिया है. अग्नीवीर के लिए पंजीकरण विंडो खोलने की घोषणा की है. 13 फरवरी से 22 मार्च तक युवा भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) और अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर टेक्निकल सहित विभिन्न भूमिकाओं के लिए पंजीकरण अब खुला है.
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी https://www.join Indianarmy.nic.in/BravoApplicantEligibility.htm लिंक के माध्यम से अपनी वांछित श्रेणी में आवेदन करने से पहले अपने पात्रता मानदंडों की अच्छी तरह से समीक्षा कर लें. नई भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को रैली में हिस्सा लेने के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) मेरिट सूची में उत्तीर्ण होना और स्थान सुरक्षित करना होगा.
इस तरह सभी उम्मीदवारों के लिए जेआईए वेबसाइट पर पंजीकरण करना और ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) के लिए आवेदन करना अनिवार्य है, जो राष्ट्र की सेवा करने के उनके सपने की दिशा में महत्वपूर्ण पहला कदम है. पंजीकरण प्रक्रिया की रूपरेखा बताने वाला एक विस्तृत वीडियो जेआईए वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो यह सुनिश्चित करता है कि अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया को निर्बाध रूप से पूर्ण कर सके.
इन जिलों के परीक्षार्थी कर सकते हैं आवेदन:उन्होंने बताया कि सभी 13 जिलों औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ के इच्छुक अभ्यर्थियों से अपील है कि वे आज ही जेआईए वेबसाइट पर पंजीकरण करके अग्निवीर बनने के अवसर का लाभ उठाएं.
22 मार्च तक ही किया जा सकेगा रजिस्ट्रेशन:पीआरओ शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि अग्निवीर भर्ती सभी योग्य युवा अभ्यर्थियों को इस अवसर का लाभ उठाने और भारतीय सेना में शामिल होने की दिशा में पहला कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करती है. सभी योग्य युवा जेआईए वेबसाइट पर 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 पंजीकरण करें. अधिक जानकारी और पंजीकरण के लिए अभ्यर्थी https://www.join Indianarmy.nic.in पर जाएं या अपने भर्ती कार्यालय (मुख्यालय), लखनऊ से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः बोर्ड भले ही इनकार करे पर पुलिस भर्ती पेपर तो लीक हुआ? एक इंस्पेक्टर की FIR ने उजागर किया सच