झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आईआईटी-आईएसएम के एनवायरनमेंटल डिपार्मेंट के एचओडी से खास बातचीत, कहा- पर्यावरण बचाव के लिए भारत की हो रही सराहना - World Earth Day 2024 - WORLD EARTH DAY 2024

ETV Bharat interview with HOD of Environment Department of IIT ISM. पर्यावरण बचाव के लिए वैश्विक पर भारत की सराहना हो रही है. ये कहना है धनबाद आईआईटी आईएसएम के एनवायरनमेंटल डिपार्मेंट के एचओडी का. वर्ल्ड अर्थ डे पर ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में प्रोफेसर अंशुमाली ने क्या कहा, जानिए इस रिपोर्ट से.

India praised globally for environmental protection said Environment Department HOD of IIT ISM Dhanbad
वर्ल्ड अर्थ डे पर धनबाद आईआईटी आईएसएम के एनवायरनमेंट डिपार्मेंट के एचओडी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 22, 2024, 7:23 PM IST

Updated : Apr 22, 2024, 7:49 PM IST

IIT ISM के एनवायरनमेंटल डिपार्मेंट एचओडी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

धनबादः 22 अप्रैल यानी आज वर्ल्ड अर्थ डे है. विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ईटीवी भारत ने धनबाद आईआईटी आईएसएम में एनवायरनमेंटल डिपार्टमेंट के एचओडी प्रोफेसर अंशुमाली से खास बातचीत की. प्रोफेसर ने कहा कि पर्यावरण बचाव को लेकर भारत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है.

प्रोफेसर अंशुमाली ने कहा कि एनडीसी (नेशनल डीटरामाइन कंट्रीब्यूशन) में भारत ने भी अपना प्रस्ताव दिया है. भारत के द्वारा दिए गए प्रस्ताव में 2030 तक 2.5 मिलियन टन सीओपी को कम करने की बात कही गई है. यह भारत के लिए बहुत बड़ी बात है. इसके लिए बहुत बड़ा मिशन लॉन्च किया है, जिसे मिशन लाइफ के नाम से जाता है. लाइफ सेल्फ ऑफ एनवायरमेंट में हर व्यक्ति के कर्तव्य को निर्धारित किया गया है. पीएम मोदी ने कहा है कि पर्यावरण को बचाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की जरूरत है.

प्रोफेसर अंशुमाली ने कहा कि भारत जिस तरह से वैश्विक स्तर पर पर्यावरण के विषयों को लेकर चिंतित है और उसके समाधान को लेकर मुखर है, सभी देश उनके विचार को मानने के लिए राजी हैं. नदियों को बचाने और जंगल के आयाम को बढ़ाने की दिशा हम काम कर रहें हैं. किसानों की खेतों में ट्री आउट साइड मुहिम को बढ़ाना है, वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को विकसित करना है, कूनो इसका उदाहरण है, जहां नामीबिया से चीता लाया गया. लोकल और देश के साथ साथ वैश्विक स्तर पर भी पीएम मोदी के विचारों को आगे बढ़ाया जा रहा.

झारखंड में हो रहे खनन कार्यों पर आईआईटी आईएसएम के एनवायरनमेंटल डिपार्टमेंट एचओडी प्रोफेसर अंशुमाली ने कहा कि माइनिंग ऊर्जा के लिए बेहद जरूरी है, कोल इंडिया खनन करती है. खनन बेहतर तरीके से करें, पर्यावरण को नुकसान ना हो इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. अवैध उत्खनन पर भी सवाल करते हुए कहा कि माइनिंग जरूरी है लेकिन स्टेक होल्डर को भी इस पर ध्यान देने की जरूरत है कि गलत तरीके से माइनिंग के कारण भूगर्भ जल खत्म हो जा रहें हैं और जंगल समाप्त होते जा रहें हैं.

कोल इंडिया के अधीन उत्खनन के लिए संचालित होने वाली आउटसोर्सिंग कंपनियां इलाके को पूरी से तहस नहस कर छोड़ देती है. जिससे वह जमीन किसी काम की नहीं रही जाती है. पत्थरों के बड़े-बड़े पहाड़ व जहां तहां गड्ढे छोड़ दिए जाते हैं. इस पर प्रोफेसर अंशुमाली ने कहा कि आउटसोर्सिंग कंपनियां अगर सही से माइनिंग नहीं करती है तो इसकी जिम्मेदारी कोल कंपनियों पर जानी चाहिए. यह हमारे पर्यावरण के हित के लिए नही हैं, एक तरफ ऊर्जा का दोहन दूसरी तरफ पर्यावरण को नुकसान भविष्य के लिए काफी घातक साबित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें- खतरे में 10 मिलियन हेक्टेयर वन क्षेत्र, जानवरों और पौधों की प्रजातियों पर खतरा - Earth Day

इसे भी पढ़ें- Google ने Doodle में किया अर्थ की खूबसूरती को कैद, World Earth Day पर दिखाई नेचुरल ब्यूटी झलक - World Earth Day 2024

इसे भी पढ़ें- पानी से भरा नीला गोला...अंतरिक्ष से कुछ ऐसी दिखती है हमारी पृथ्वी, यहां देखिए अद्भुत नजारा - earth view from space

Last Updated : Apr 22, 2024, 7:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details